कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते कहर के बीच रांची के रिम्स में भर्ती चारा घोटाले के मामले में सजायाफ्ता कैदी आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu prasad Yadav) की रिहाई पर अभी कोई फैसला झारखंड सरकार ने नहीं लिया है. संभावना जताई जा रही थी कि हेमंत सरकार लालू यादव की रिहाई को मंजूरी दे सकती थी. लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है.
लालू यादव को पैरोल पर रिहा करने को लेकर अभी तक झारखंड सरकार ने कोई फैसला नही लिया है. झारखंड सरकार फिलहाल लालू यादव के पेरोल मामले में कानूनी सलाह ले रही है. सीएम हेमंत सोरेन ( CM Hemant Soren) ने बताया कि हम आवदेक को बताए है कि उनके (लालू यादव ) के स्वास्थ्य को लेकर चितिंत हैं. इसलिए राज्य सरकार को कानूनी राय के साथ सूचित किया जाना चाहिए.
बताया जा रहा है कि हेमंत सरकार एक टीम बनाकर अधिवक्ताओं और महाअधिवक्ताओं की राय ली जा रही है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए लालू यादव को रिम्स से अलग एक केम्प जेल बना कर रखने की बात हो रही है.
इसे भी पढ़ें:सोनिया गांधी ने खत लिखकर पीएम मोदी से की अपील, गरीबों को जून नहीं सितंबर तक फ्री अनाज दिया जाए
बता दें कि झारखंड सरकार में कांग्रेस कोटे से मंत्री बादल ने लालू प्रसाद यादव को जेल से निकालने की खुले तौर पर पैरवी की थी. उन्होंने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को पैरोल पर जल्द से जल्द निकालने पर जोर देते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव की उम्र 70 वर्ष से अधिक है. उन्हें कोरोना संक्रमण फैलने का पूरा खतरा है. ऐसे में उन्हें कैदी की तरह रखना उचित नहीं है.
Source : News Nation Bureau