सभी जिलों के DC-SP के साथ CM हेमंत सोरेन की बैठक खत्म, जानिए-किन मुद्दों पर हुई चर्चा

आज रांची के प्रोजेक्ट भवन में सभी जिले के डीसी और एसपी के साथ सूबे के सीएम हेमंत सोरेन ने बैठक की. बैठक में कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई. बैठक में सीएम हेमंत सोरेन द्वारा अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए गए.

आज रांची के प्रोजेक्ट भवन में सभी जिले के डीसी और एसपी के साथ सूबे के सीएम हेमंत सोरेन ने बैठक की. बैठक में कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई. बैठक में सीएम हेमंत सोरेन द्वारा अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए गए.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
hemant soren

बैठक के दौरान सीएम हेमंत सोरेन व अन्य प्रशासनिक अधिकारी( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

आज रांची के प्रोजेक्ट भवन में सभी जिले के डीसी और एसपी के साथ सूबे के सीएम हेमंत सोरेन ने बैठक की. बैठक में कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई. सीएम हेमंत सोरेन द्वारा बैठक में सभी जिलों के डीसी और एसपी को निर्देश दिए गए हैं कि आम जन की शिकायतों को गंभीरता से लें और विवेचना के नाम पर लंबित पड़े केसों को जल्द से जल्द निबटाएं. केसों को पेंडिंग रखनेवाले पुलिस अधिकारियों भी सीएम हेमंत सोरेन ने स्पष्ट संदेश दिया है कि अगर कोई पुलिस अधिकारी विवेचना के नाम पर केस को लटकाए रखता है तो उसके खिलाफ सख्ती से पेश आया जाएगा. 

Advertisment

Image

डीसी और एसपी के साथ बैठक समाप्त होने के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने कहा, पूरे राज्य के विधि व्यवस्था को लेकर लंबी चर्चा हुई है ,सभी जिले की रिपोर्ट ली गई है. राज्य में कहीं भी किसी तरह का  उन्माद न फैलाए ,विधि व्यवस्था मजबूती से बना रहे. किसी भी गलत काम को सरकार बर्दास्त नहीं करेगी. जहां जिस चीज की कमी है सभी जिले उसकी जानकारी सरकार को दें ,नए-नए अपराध के तकनीक से हम कैसे लड़ेंगे उसको भी बेहतर करने की दिशा में काम हो. राज्य के हर नागरिक को सुरक्षा प्रदान हो.

Image

सीएम हेमंत सोरेन ने किया ट्वीट

बैठक खत्म होने के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया, 'राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए जो भी संसाधनों की जरूरते होगी, उसे हर हाल में पूरा किया जाएगा. वर्तमान चुनौतियों से निपटने के साथ-साथ भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए भी रणनीति बनाने की जरूरत है. राज्य में कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने को लेकर आज प्रोजेक्ट भवन में पुलिस विभाग के वरीय पदाधिकारियों, जिलों के उपायुक्त और पुलिस पदाधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए.'

वहीं मंत्री मिथलेश ठाकुर ने कहा कि जब से हमारी सरकार का गठन हुआ है सीएम की सभी विभाग पर पैनी नजर है. कानून व्यवस्था पर सीएम की नजर है. सीएम ने कड़े निर्देश दिए हैं. कानून व्यवस्था को लेकर कोताही न बरतें, सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने को कोशिश न हो.

ये भी पढ़ें-झारखंड सरकार के कांग्रेस कोटे से बने मंत्रियों में चिंता, विभाग में हो सकती है फेरबदल

बैठक पर क्या बोली कांग्रेस

सभी जिलों के डीसी व एसपी के साथ सीएम हेमंत सोरेन की बैठक को लेकर कांग्रेस ने भी प्रतिक्रिया दी है. झारखंड के कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि ऐसी बैठकें सीएम राज्य के हित में करते रहते हैं. कुछ बाहरी नेता झारखंड में आकर भ्रष्टाचार की बात करते हैं. उनके स्टेट में चुनाव हैं, वह अपने स्टेट में काम करें.

HIGHLIGHTS

  • सीएम हेमंत सोरेन ने की अहम बैठक
  • सभी जिलों के डीसी व एसपी के साथ की बैठक
  • बैठक में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर हुई चर्चा
  • सीएम हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को दिए कई दिशा निर्देश
  • रांची के प्रोजेक्ट भवन में हुई बैठक

Source : News State Bihar Jharkhand

jharkhand-news cm-hemant-soren cm-hemant-soren-news CM Hemant Soren meeting with DC and SP
      
Advertisment