झारखंड के CM हेमंत सोरेन ने गिरिराज सिंह से की मुलाकात, कर डाली ये बड़ी मांग

आज दिल्ली दौरे पर गए झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्रीय विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात की और तमाम मुद्दों पर चर्चा की.

आज दिल्ली दौरे पर गए झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्रीय विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात की और तमाम मुद्दों पर चर्चा की.

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
Hemant soren

गिरिराज सिंह से मुलाकात करते झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

आज दिल्ली दौरे पर गए झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्रीय विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात की और तमाम मुद्दों पर चर्चा की. गिरिराज सिंह से मुलाकात के बाद हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया, 'नई दिल्ली में माननीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री आदरणीय श्री गिरिराज सिंह  जी से मुलाकात कर झारखण्ड राज्य के ग्रामीण विभाग से जुड़े आवास, 15वे वित्त आयोग तथा मनरेगा आदि समेत विभिन्न मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा हुई.'

Advertisment

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और गिरिराज सिंह के बीच लगभग 1 घंटे तक मुलाकात हुई. इस दौरान कांग्रेस कोटे से मंत्री आलमगीर आलम भी सीएम हेमंत सोरेन के साथ गिरिराज सिंह से मिलने पहुंचे थे. मुलाकात के दौरान पीएम आवास योजना और अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से बात हुई. सीएम हेमंत सोरेन ने गिरिराज सिंह से झारखंड की विभिन्न मुद्दों पर मदद करने की अपील की है.

Image

गिरिराज सिंह से मुलाकात के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि उन्होंने गिरिराज सिंह से कहा कि झारखंड मजबूत बनाने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है. इसको लेकर सरकार को पूरा सपोर्ट केंद्र सरकार के द्वारा किया जाना चाहिए. घर में जो बच्चा कमजोर होता है, उस पर गार्जियन को ज्यादा ध्यान देना होता है. केंद्र सरकार गार्जियन है और झारखंड बच्चा. सीएम सोरेन ने कहा कि पीएम आवास योजना को झारखंड में लागू किया जाना बहुत ही जरूरी है क्योंकि काफी संख्या में झारखंड में ऐसे लोग रहते हैं जिनके सिर पर छत नहीं है. ग्रामीण इलाकों में सड़कों को बनाने के लिए भी नए तरीके से सहयोग करने की जरूरत है. 

Image

HIGHLIGHTS

  • हेमंत सोरेन ने गिरिराज सिंह से की मुलाकात
  • केंद्र से झारखंड के लिए मांगी मदद
  • झारखंड के विकास के लिए सीएम सोरेन ने मांगी मदद

Source : News State Bihar Jharkhand

jharkhand-news Giriraj Singh and CM Hemant Soren CM Hemant Soren Meet Giriraj Singh Hemant Soren and Giriraj Singh
      
Advertisment