सीएम हेमन्त सोरेन ने झारखंड जनजातीय महोत्सव की तैयारियों का किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश

मुख्यमंत्री ने विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर 9 और 10 अगस्त 2022 को रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले "झारखंड जनजातीय महोत्सव" की तैयारियों का निरीक्षण किया.

मुख्यमंत्री ने विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर 9 और 10 अगस्त 2022 को रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले "झारखंड जनजातीय महोत्सव" की तैयारियों का निरीक्षण किया.

author-image
Rashmi Rani
New Update
cm hemant soren

सीएम हेमन्त सोरेन सोमवार शाम को मोरहाबादी मैदान पहुंचे. ( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

सीएम हेमन्त सोरेन सोमवार शाम को मोरहाबादी मैदान पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर 9 और 10 अगस्त 2022 को रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले "झारखंड जनजातीय महोत्सव" की तैयारियों का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने मुख्य मंच की सजावट, विभिन्न स्टालों की जानकारी, अन्य साज-सज्जा, आगंतुकों के आने-जाने एवं बैठने की व्यवस्था, फूड सेंटर, सुरक्षा व्यवस्था सहित सभी जरुरी पहलुओं को बारीकी से देखते हुए वहां मौजूद अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. 

Advertisment

मुख्यमंत्री ने कहा कि महोत्सव में झारखंड सहित अन्य राज्यों से पहुंचे अतिथि, सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का स्वागत एवं सुरक्षा में किसी तरह की कोई कोताही न बरती जाए यह सुनिश्चित करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि दर्शकों के बैठने के लिए पर्याप्त संख्या में कुर्सियां लगाएं. आमजनों का भी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें. 

मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान वहां लगे एलईडी स्क्रीन और साउंड गुणवत्तापूर्ण रहे यह भी सुनिश्चित करें. सीएम ने पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि महोत्सव की सभी तैयारियां पुख्ता रखें. अतिथियों के इंट्री और एग्जिट पॉइंट की व्यवस्था दुरुस्त रखें. मुख्यमंत्री ने पदाधिकारियों से कहा कि कार्यक्रम स्थल तक आने वाले वाहनों के लिए निर्धारित किया गया मार्ग और पार्किंग स्थलों की व्यवस्था भी दुरुस्त रखी जाए, जिससे कार्यक्रम में आने वाले लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े. मुख्यमंत्री ने पदाधिकारियों से कहा कि बारिश की संभावना को देखते हुए पूरा पंडाल वाटरप्रूफ रहे यह सुनिश्चित करें, ताकि बारिश होने पर भी किसी को दिक्कत का सामना न करना पड़े.

Source : News Nation Bureau

Ranchi News cm-hemant-soren jharkhand-news Jharkhand government Jharkhand Tribal Festival
Advertisment