/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/09/hemant-soren-57.jpg)
झारखंड सीएम हेमंत सोरेन( Photo Credit : न्यूज स्टेट)
झारखंड सीएम हेमंत सोरेन ने चाईबासा की घटना में SIT जांच का आदेश दिया है. यह आदेश तब आया जब उन्होंने पुलिस महानिदेशक (DGP) और अन्य शीर्ष अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने पश्चिम सिंहभूम के बुरुगुलीकेला गांव में हुए नरसंहार पर एसआईटी जांच के आदेश दिए हैं. सीएम सोरेन ने चाईबासा में हुई 7 ग्रामीणों की हुई निर्मम हत्या की घटना के बाद झारखण्ड मंत्रालय में मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव गृह, डीजी पुलिस तथा पुलिस विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की जिसके बाद उन्होंने इस हत्याकांड की जांच एसआइटी को सौंप दी.
Jharkhand CM Hemant Soren has ordered an SIT investigation in Chaibasa incident. The order came after he held a high-level meeting with Director General of Police (DGP), and other top officers. https://t.co/IBX2KwynoJ
— ANI (@ANI) January 22, 2020
आपको बता दें कि सीएम सोरेन ने उच्च अधिकारियों के साथ इस घटना की समीक्षा करते हुए यह स्पष्ट किया कि पुलिस हर जगह सही नहीं हो सकती है लेकिन पुलिस का काम ऐसा होना चाहिए कि जनता का भरोसा उस पर बना रहे और साथ में अपराधियों और कानून तोड़ने वालों में भी पुलिस की दहशत बनी रहे. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि, कानून सबसे उपर है और इस घटना के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. सीएम ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि घटना की वजह बने लोगों को और घटना के अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा. इन अपराधियों को पकड़ने के लिए सीएम सोरेन ने एसआईटी का गठन किया और दावा किया कि जल्द से जल्द इस घटना के अपराधी सलाखों के पीछे होंगे.
यह भी पढ़ें- केरल : नागरिकता संशोधन कानून को लेकर राज्यपाल, मुख्यमंत्री में टकराव बढ़ने के आसार
यह भी पढ़ें-सरकार के 100 दिन पूरे होने पर CM उद्धव जाएंगे अयोध्या, राहुल को भी दिया न्योता
सीएम सोरेन ने पीड़ित परिवारों से संपर्क कर परिजनों को अविलंब हर सम्भव सहायता करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट के बाद पीड़ित परिवार को तत्काल मदद के अलावा की जाने वाली पूरी सहायता पर और दोषी अधिकारियों के विरुद्ध भी कार्रवाई का निर्णय सरकार करेगी. मुख्यमंत्री ने घटना पर नाराजगी जताते हुए बहुत ही सख्त अंदाज में कहा कि मौजूदा पुलिस थानों की स्थिति को अच्छा नहीं बताया उन्होंने कहा कि थनों पर तैनात प्रभारी लक्ष्य से भटक गए हैं. उन्होंने डीजीपी को इस बात का निर्देश दिया कि सरकार जनता के जानमाल की सुरक्षा से किसी भी तरह का समझौता नहीं करेगी.