केंद्रीय एजेंसी को सीएम हेमंत सोरेन ने दी चुनौती, कहा-आओ और गिरफ्तार करके दिखाओ

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अवैध खनन मामले में आज प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश नहीं हुए.

author-image
Jatin Madan
New Update
hemant soren news

झारखंड के CM हेमंत सोरेन.( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अवैध खनन मामले में आज प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश नहीं हुए. सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्रीय एजेंसी को चुनौती देते हुए कहा है कि अगर मैं दोषी हूं तो तुम आओ अरेस्ट करके दिखाओ. हेमंत सोरेन ने कहा कि हमने राज्य में कुछ बाहरी गैंग की पहचान की है जो राज्य के आदिवासियों को उनके पैरों पर खड़ा नहीं होने दे रहे हैं. इस राज्य में झारखंडियों का शासन चलेगा बाहरी ताकतों का नहीं. 

Advertisment

झारखंड सरकार पर सियासी संकट के बादल छाए हुए हैं. राज्यपाल के बंद लिफाफे में सीएम की कुर्सी का फैसला है. इस बीच ED की ओर से सीएम को जारी समन ने मुश्किलें और बढ़ा दी है. ED अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन जारी किया और उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया, लेकिन मुख्यमंत्री ED के सामने पेश नहीं हुए. इस बीच सीएम ने ट्वीट कर एक बार फिर केंद्र की बीजेपी सरकार पर सरकार एजेंसियों के दुरूपयोग का आरोप लगाया. सीएम ने लिखा कि चार-चार उपचुनावों में जनता की चोट के बाद विपक्ष ऐसा सकपकाया है कि अब एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहा है. झारखंड की एक-एक जनता इन्हें जवाब देगी.

बुधवार को रांची में हुए UPA की बैठक में ही ये फैसला हो गया था कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ED के सामने पेश नहीं होंगे. सत्तापक्ष के विधायकों की मुख्यमंत्री आवास में बैठक देर रात तक चली. बैठक की अध्यक्षता मुख्यंत्री हेमंत सोरेन ने की और इस दौरान तमाम पहलुओं पर चर्चा की गई. इस दौरान सत्ता पक्ष के तमाम मंत्रियों ने एक सुर में ED की कार्रवाई को सरकार अस्थिर करने की साजिश बताया. साथ ही इसे जांच एजेंसियों के दुरुपयोग करार दिया.

एक तरफ सत्ता पक्ष इसे सजाशि बताने में जुटी है तो वहीं, दूसरी ओर बीजेपी हेमंत सोरेन के ED के सामने पेश ना होने पर हमलावर हो गई है. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने सीएम से सवाल करते हुए कहा कि अगर मुख्यमंत्री बेदाग है तो ईडी से क्यों भाग रहे हैं.

प्रदेश में चल रहे इस सियासी उठापटक के बीच अब JMM ने केंद्र सरकार और ED के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. राजधानी रांची में JMM कार्यकर्ताओं की ओर से जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान ईडी और बीजेपी  के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कई करीबी अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED की गिरफ्त में है. गिरफ्तार लोगों में पंकज मिश्रा और प्रेम प्रकाश सीएम के करीबी भी माने जाते हैं. पंकज मिश्रा पर जहां बच्चू यादव के साथ मिलकर करोड़ों के अवैध खनन का आरोप है तो वहीं, प्रेम प्रकाश के घर ED की कार्रवाई के दौरान AK-47 और कारतूत मिले थे. इसी को लेकर सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ की तैयारी की जा रही है. बहरहाल, सीएम कब तक ED के सामने पेश होते हैं. इसकी कोई पुष्टी नहीं है.

यह भी पढ़ें : ED के सामने पेश नहीं होंगे सीएम हेमंत सोरेन, JMM कार्यकर्ताओं में आक्रोश, इन जगहों पर बढ़ाई गई सुरक्षा

HIGHLIGHTS

.आओ और गिरफ्तार करके दिखाओ-सीएम सोरेन
.अगर मैं दोषी हूं तो अरेस्ट करके दिखाओ-सीएम सोरेन
.बीजेपी पर जमकर बरसे सीएम हेमंत सोरेन
.राज्य में झारखंडियों का शासन चलेगा बाहरियों का नहीं-सीएम सोरेन

Source : News State Bihar Jharkhand

cm-hemant-soren jharkhand-news jharkhand-news-in-hindi ED summons CM Hemant Soren jharkhand cm hemant soren Jharkhand government
      
Advertisment