logo-image

कुपोषण मुक्त झारखंड के लिए सबके साझे प्रयास की जरूरत : मुख्यमंत्री रघुवर दास

बच्चों को पौष्टिक आहार मिले यह उनका जन्मसिद्ध अधिकार है. हमारे देश में बच्चों को भगवान का रूप माना जाता है.

Updated on: 02 Sep 2019, 09:49 AM

झारखंड/दुमका:

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि हमारे यहां कुपोषण बड़ी समस्या है. इस समस्या से निपटने में सभी का सहयोग जरूरी है. बच्चों को पौष्टिक आहार मिले यह उनका जन्मसिद्ध अधिकार है. हमारे देश में बच्चों को भगवान का रूप माना जाता है. हम भगवान को प्रसाद के रूप में मिठाई चढ़ाते हैं. इस मिठाई की राशि से हम किसी गरीब बच्चे को पौष्टिक आहार उपलब्ध करा सकते हैं. इससे भगवान भी प्रसन्न होंगे और बच्चे भी स्वस्थ होंगे. उक्त बातें मुख्यमंत्री ने रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत पोषण अभियान के शुभारंभ में कहीं.

यह भी पढ़ें- नाबालिग लड़की ने अपने पिता पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, पिता फरार

बच्चे स्वस्थ होंगे, तभी आनेवाला झारखंड भी स्वस्थ और मजबूत होगा

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि बच्चे स्वस्थ होंगे, तभी आनेवाला झारखंड भी स्वस्थ और मजबूत होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि छोटे बच्चों के समूचित विकास में आंगनबाड़ी का प्रमुख योगदान है. यहीं से बच्चों में भविष्य की बुनियाद पड़ती है. इसे देखते हुए सीएसआर के माध्यम से राज्य सरकार आंगनबाड़ी को सुदृढ़ कर रही है. इसमें कार्यरत सभी कर्मियों में ममता का भाव होना चाहिए. सभी ईमानदारी से अपना काम करें. केवल खानापूर्ति न करें. सभी अपनी जिम्मेवारी समझते हुए काम करेंगे, तभी हम कुपोषण मुक्त झारखंड का निर्माण कर पायेंगे.

पहले स्वच्छ देश; अब स्वस्थ राष्ट्र का अभियान

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल राजनेता नहीं है. वे समाज सुधारक भी हैं. वे समाज की बुराईयों को समाप्त करने में जुटे हुए हैं. पहले स्वच्छ देश बनाया, अब स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण का अभियान शुरू किया है. हम सब को इस अभियान को भी सफल बनाना है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि पोषण माह नहीं पोषण वर्ष चलायें.

कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, रांची के सांसद संजय सेठ, कांके विधायक डॉ जीतू चरण राम, खाद्य आपूर्ति सचिव अमिताभ कौशल, पोषण मिशन के महानिदेशक डीके सक्सेना समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.