छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल से विधायकों ने एक विशेष आग्रह किया है. दरअसल विधायकों ने सीएम बघेल से मध्यान्ह भोजन में सप्ताह में तीन दिन अण्डा उपलब्ध कराने की बात कही है. विधायकों ने पत्र लिखकर स्कूलों में संचालित मध्यान्ह भोजन में अण्डा उपलब्ध कराने की योजना की प्रशंसा की है. विधायकों ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के बच्चों में कुपोषण को देखते हुए मध्यान्ह भोजन में प्रोटीन जैसे- तत्व भरपूर मात्रा में शामिल करना आवश्यक है.
यह भी पढ़ें- राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को झारखंड हाई कोर्ट से मिली जमानत पर जेल से नहीं निकल पाएंगे
विधायकों ने अपने पत्र में मुख्यमंत्री से बच्चों को मध्यान्ह भोजन में सप्ताह में तीन दिन अण्डा उपलब्ध कराने का आग्रह किया और कहा कि इससे जहां छत्तीसगढ़ के बच्चों में व्याप्त कुपोषण को दूर करके स्वस्थ बनाने में मदद मिलेगी, वहीं स्वस्थ छत्तीसगढ़ का निर्माण भी किया जा सकेगा.
Source : News Nation Bureau