झारखंड: TPC का सब जोनल कमांडर, दस लाख का इनामी उग्रवादी गिरफ्तार

कबीर सिमरिया थाना के हुरनाली गांव का रहनेवाला है. उस पर सिमरिया, टंडवा, कटकमसांडी समेत कई थाना में मामला दर्ज है.

कबीर सिमरिया थाना के हुरनाली गांव का रहनेवाला है. उस पर सिमरिया, टंडवा, कटकमसांडी समेत कई थाना में मामला दर्ज है.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
झारखंड: TPC का सब जोनल कमांडर, दस लाख का इनामी उग्रवादी गिरफ्तार

TPC का सब जोनल कमांडर और 10 लाख रुपये का इनामी उग्रवादी कबीर गंझू उर्फ  किशोर को पुलिस ने गुरुवार को टंडवा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. कबीर सिमरिया थाना के हुरनाली गांव का रहनेवाला है. उस पर सिमरिया, टंडवा, कटकमसांडी समेत कई थाना में मामला दर्ज है. उसके पास से आधुनिक हथियार भी बरामद किए गए हैं. कबीर को गुप्त स्थान पर रखकर पुलिस पूछताछ कर रही है. उसने पुलिस को TPC संगठन से संबंधित कई गुप्त जानकारी दी हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने बताई अभिनंदन को छोड़ने की असली वजह

हालांकि पुलिस ने कबीर की गिरफ्तारी की पुष्टि नही की है. मालूम हो कि छह माह पर्व  टीपीसी के द्वितीय स्तर के कमांडर कोहराम को पुलिस ने हजारीबाग से गिरफ्तार किया था. पुलिस लगातार टीपीसी संगठन के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. संगठन के कई पूर्व  उग्रवादियों के घर कुर्की  की गई है.

यह भी देखें -

Source : News Nation Bureau

Jharkhand Chatra 10 lakh prize kabir arrested by police
      
Advertisment