चाईबासा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 6 से ज्यादा नक्सली गिरफ्तार

पश्चिमी सिंहभूम के सारंड़ा और पोड़ाहाट जगंलों में नक्सलियों के खिलाफ चाईबासा पुलिस नें सीअरपीएफ के कोबरा बटालियन के साथ पिछले एक माह से लगातार चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन से आखिरकार पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस बल को बड़ी सफलता हाथ लग ही गई.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
sahibganj news

चाईबासा पुलिस को मिली बड़ी सफलता,( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

पश्चिमी सिंहभूम के सारंड़ा और पोड़ाहाट जगंलों में नक्सलियों के खिलाफ चाईबासा पुलिस नें सीअरपीएफ के कोबरा बटालियन के साथ पिछले एक माह से लगातार चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन से आखिरकार पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस बल को बड़ी सफलता हाथ लग ही गई. पुलिस ने भाकपा माओवादी प्रतिबंधित नक्सली संगठन के शीर्ष नेताओं के इशारे पर विस्फोटक सामग्री पहुंचाने वाले और संगठन के 6 से ज्यादा सक्रिय सदस्यों की गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर को पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा को आसूचना मिली थी, इसी सूचना के सत्यापन के लिए प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के कमाण्डर को विस्फोटक सामग्री पहुंचाने वाले भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के सक्रिय सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- अगर आप भी गूगल सर्च इंजन पर ढूंढते हैं नंबर तो हो जाए सावधान, कही आपके अकाउंट से उड़ ना जाए पैसे

चाईबासा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

जिसके बाद टीम के सदस्यों ने संदेह होने पर बारीपोखरी जाने वाले सड़क पर नाकाबंदी कर दिया. नाकाबंदी के बाद बोंज हेम्ब्रम उर्फ किशुन हेम्ब्रम दौड़ाकर पकड़ा गया. बता दें कि पकड़े गये प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सदस्य के पास से पुलिस को लक्षित कर विस्फोट किये जाने वाले आईईडी ब्लास्ट के लिए प्रयुक्त दो (02) डेटोनेटर और दो (02) जिलेटिन मिले. जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया. इसके निशानदेही के आधार पर इसके अन्य सहयोगी 1. डुबराज हेम्ब्रम उर्फ डुबराज 2. तुरी देवगम 3. पालसिंह हेम्ब्रम को भी आईडी ब्लास्ट हेतु प्रयुक्त किये जाने वाले डेटोनेटर और जिलेटिन के साथ गिरफ्तार किया गया. 

डेटोनेटर व जिलेटिन के साथ पकड़े गये. चारों व्यक्तियों द्वारा अपने स्वीकारोक्ती बयान में बताया गया कि ये प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी संगठन के सक्रिय सदस्य है. भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेतृत्व / कमाण्डर के निर्देशानुसार उन्हें विस्फोटक सामग्री पहुंचाते हैं.

6 से ज्यादा नक्सली को किया गिरफ्तार

एक अन्य सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक प० सिंहभूम, चाईबास के द्वारा गठित टीम द्वारा घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र रेंगड़ाहातु में छापामारी कर प्रतिबंधित संगठन भाकपा भाकपा माओवादी के मिलिसिमा कमाण्डर (1) दामु कोड़ा उर्फ जुड्डु कोड़ा (2) बिरसिंह उर्फ छोटा कोड़ा को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार माओदियों द्वारा अपने-अपने स्वीकारोक्ति बयान में स्वीकार किये कि वे 12.02.2023 को टोन्टों थाना क्षेत्र के चिरुईइकीर टोला में सड़क निर्माण में लगे वाहन को तेल छिड़कर जलाने व जनवरी में 2022 में तुम्बाहाका जंगल में, दिसम्बर 2022 को रेंगड़ाहातु के कोचाबाद जंगल में एवं जून 2021 में रंगड़ाहातु के सिमी लोहार गौरुवांग जंगल में पुलिस पार्टी के साथ हुई मुठभेड़ में दस्ता के सदस्यों के साथ शामिल है.

गिरफ्तार माओवादियों का विवरण-

1. बॉज हेम्ब्रम उर्फ किशुन हेम्ब्रम
2. डुबराज हेम्ब्रम उर्फ डुबराज
3. तुरी देवगम
4. पालसिंह हेम्ब्रम
5. दामु कोड़ा उर्फ जुडु कोड़ा
6. बिरसिंह उर्फ छोटा कोड़ा

जब्त सामान का विवरण-

1. डेटोनेटर 05 अदद्
2. जिलेटिन 05 अदद्
3. मोटरसाइकिल- 1

HIGHLIGHTS

  • चाईबासा पुलिस को मिली बड़ी सफलता
  • नाकाबंदी कर भाकपा माओवादी नक्सली को किया गिरफ्तार
  • नक्सली के साथ भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद

Source : News State Bihar Jharkhand

jharkhand local news hindi news update jharkhand latest news Sahibganj NEWS Sahibganj crime Crime news
      
Advertisment