logo-image

केन्द्र ने अब देश की जनता और राज्यों को भगवान भरोसे छोड़ा: हेमंत सोरेन

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार ने चार लॉकडाउन के बाद अब देश की जनता और राज्य सरकारों को भगवान भरोसे छोड़ दिया है .

Updated on: 02 Jun 2020, 03:00 AM

रांची:

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार ने चार लॉकडाउन के बाद अब देश की जनता और राज्य सरकारों को भगवान भरोसे छोड़ दिया है जिसका परिणाम आने वाले समय में ही पता चलेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य में पांचवें लॉकडाउन अथवा अनलॉक-1 में झारखंड में दी जाने वाली रियायतों के बारे में यहां एक

उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में यह आरोप लगाये. हेमंत सोरेन ने दो टूक आरोप लगाया, ‘‘केन्द्र ने चार लॉकडाउन के बाद अब देश की जनता और राज्य सरकारों को भगवान भरोसे छोड़ दिया है. अब आने वाले समय में ही पता चलेगा कि देश की क्या स्थिति होगी?’’ उन्होंने कहा, ‘‘समय समय पर केन्द्र सरकार तमाम दिशानिर्देश जारी कर रही है. हम केन्द्र सरकार के दिशानिर्देशों पर लगातार नजर रखे हुए हैं.’’

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में सिख डॉक्टर की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत

सोरेन ने कहा कि आज झारखंड सरकार ने भी तमाम नयी छूट लोगों को अपने व्यवसाय तथा धंधे के लिए दिये हैं लेकिन लॉकडाउन के नियमों के पालन की स्थिति को देखते हुए इन पर पुनर्विचार किया जा सकता है. उन्होंने कहा, ‘‘राज्य में लगातार कभी 60, कभी 70 कभी 50 नये कोरोना वायरस संक्रमित मिल रहे हैं. अगर कहीं वह बाहर निकल कर घूमने लगे तो क्या होगा?’’ उन्होंने स्पष्ट किया कि आज राज्य में जो भी नयी छूट दी गयी है वह समाज के अनेक वर्गों की परेशानियों और तनाव को देखते हुए भी दी गयी है. लेकिन यदि संक्रमण इसी प्रकार बढ़ता रहा तो इन छूटों पर पुनर्विचार भी किया जा सकता है.