झारखंड के राष्ट्रीय खेल घोटाले मामले में प्रभात शर्मा के ठिकाने पर CBI की रेड

झारखंड में वर्ष 2011 में 34वें राष्ट्रीय खेल के आयोजन के दौरान हुए घोटाले को लेकर सीबीआई ने धनबाद में झारखंड ताइक्वांडो संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रभात शर्मा आवास पर शुक्रवार को छापेमारी की है.

झारखंड में वर्ष 2011 में 34वें राष्ट्रीय खेल के आयोजन के दौरान हुए घोटाले को लेकर सीबीआई ने धनबाद में झारखंड ताइक्वांडो संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रभात शर्मा आवास पर शुक्रवार को छापेमारी की है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
cbi raid

प्रभात शर्मा के ठिकाने पर CBI की रेड( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

झारखंड में वर्ष 2011 में 34वें राष्ट्रीय खेल के आयोजन के दौरान हुए घोटाले को लेकर सीबीआई ने धनबाद में झारखंड ताइक्वांडो संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रभात शर्मा आवास पर शुक्रवार को छापेमारी की है. सुबह छह बजे से शुरू हुई यह छापामारी दोपहर दो बजे तक जारी थी. प्रभात कुमार शर्मा 34वें राष्ट्रीय खेल के दौरान राज्य ताइक्वांडो एसोसिएशन के महामंत्री थे. उन्होंने इस खेल की तैयारी के लिए अपने धनबाद स्थित मकान में ट्रेनिंग और कंडिशनिंग कैंप का आयोजन किया था. झारखंड के रांची, जमशेदपुर और धनबाद में 34वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के दौरान 28.38 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप है और झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर बीते अप्रैल महीने में इसकी जांच सीबीआई को सौंपी गयी है.

Advertisment

इसके बाद मई महीने में सीबीआई ने पूरे देश में 18 जगहों पर छापेमारी की थी. इसके पहले मामले की जांच झारखंड के एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा की जी रही थी. एसीबी द्वारा इसमामले में रांची में दर्ज कांड संख्या 49/10 को सीबीआई ने पिछलेदिनों टेकओवर किया है. बताया गया है कि सीबीआई रांची में स्पोर्ट्सकॉम्प्लेक्स के निर्माण में हुई गड़बड़ियों की भी जांच करेगी. आरोप है किकॉम्प्लेक्स के निर्माण में करीब 200 करोड़ का घोटालाहुआ है. इसका बजट 206 करोड़ था, जो बाद में बढ़कर 424 करोड़ रुपये हो गया था.

विधानसभा कमेटी ने एसीबी से इसकी जांच कराने को कहा था, लेकिन इस मामले की जांच अब तक नहीं हुई है. राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के सिलसिले में रांची में विशाल खेलगांव कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया गया था और बड़े पैमाने पर खेल सामग्री की खरीदारी की गयी थी. आरोप है कि इसमें खेल सामग्री की खरीद बाजार मूल्य से अधिक दर पर की गयी थी. खरीद के लिए जो निविदा समिति बनी थी, उसमें राष्ट्रीय खेल आयोजन समिति (एनजीओसी) के महासचिव एसएम हाशमी और कोषाध्यक्ष मधुकांत पाठक थे. इसमें तत्कालीन खेल निदेशक पीसी मिश्रा भी शामिल थे. इस घोटाले में तीनों के विरुद्ध झारखंड पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) पहले ही चार्जशीट दाखिल कर चुकी है.

Source : Agency

jharkhand-news 34th National Games Scam Dhanbad CBI Raid Prabhat Sharma house raid राष्‍ट्रीय खेल घोटाला
      
Advertisment