Advertisment

बोकारो में IRB जवान की मौत का मामला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

बोकारो में आईआरबी जवान सुशील कुमार की गोली लगने से मौत हो गई थी. उनके परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

author-image
Jatin Madan
New Update
irb jawan

आईआरबी जवान सुशील कुमार की गोली लगने से मौत( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

बोकारो में आईआरबी जवान सुशील कुमार की गोली लगने से मौत हो गई थी. उनके परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. उन्होंने शव लेने से इनकार कर दिया है. वहीं, परिजनों का आरोप है कि पुलिस उनकी लिखित शिकायत भी नहीं ले रही है. इस मामले में झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश पांडे ने प्रशिक्षु जवान को हथियार दिये जाने और एक साथ ढाई सौ जवानों को ड्यूटी पर भेजे जाने पर सवाल खड़ा करते हुए मामले की जांच की मांग की है. क्योंकि जब वह प्रशिक्षण पूरी तरह से प्राप्त नहीं किए हैं तो उन्हें हथियार देना कहीं से भी उचित नहीं है. मामले की जांच की जानी चाहिए. इसको लेकर हम लोग डीजीपी से लेकर सभी अधिकारियों से भी मिलने का काम करेंगे.

मृतक जवान सुशील कुमार के परिजनों के साहिबगंज से देर रात बोकारो पहुंचने पर कागजी कार्रवाई शुरू की गई. उपायुक्त के द्वारा प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट के द्वारा शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया. लेकिन परिजनों ने शव को लेने से इनकार कर दिया है. मृतक के बड़े भाई का कहना है कि पुलिस के अनुसार जो कहा गया वह फर्द बयान दिया गया, लेकिन पुलिस वाले डीएसपी के फर्द बयान पढ़ने के बाद ही मामला दर्ज होने की बात कहने लगे. ऐसे में जिस प्रकार से स्थिति परिस्थिति सामने आई है. ऐसे में हम कह सकते हैं कि भाई की हत्या की गई है. क्योंकि हम लोगों को यह बताया गया था कि भाई को बंदूक की सफाई करने के दौरान गोली लगी, लेकिन यहां ड्यूटी में जाने के दौरान गोली लगने की बात सामने आई है. हम इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की सीएम मांग करते हैं.

Source : News Nation Bureau

bokaro news Bokaro Police jharkhand-news
Advertisment
Advertisment
Advertisment