भारत निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को घोषणा की कि झारखंड के दुमका और बेरमो विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव 3 नवंबर को होंगे. दोनों सीटों की मतगणना 10 नवंबर को होगी. झारखंड में विधानसभा की दो सीटें खाली हैं. दुमका सीट मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बतौर विधायक इस्तीफा देने से खाली हुई है. हेमंत दो सीटों से चुनाव लड़े थे. दूसरी, बेरमो सीट कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह के असमायिक निधन के बाद खाली हुई है. झामुमो दुमका सीट से लड़ेगी, वहीं उसकी सहयोगी कांग्रेस बेरमो से अपने उम्मीदवार उतारेगी. संभावना है कि विपक्षी भाजपा दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. मुख्यमंत्री होने के बावजूद हेमंत सोरेन 2014 में दुमका सीट से हार गए थे. भाजपा नेता रबी भट्ट ने कहा, "हम उपचुनाव के लिए तैयार हैं. हम दोनों सीटों पर जीत हासिल कर लेंगे.
Source : IANS