Advertisment

कोयलांचल से व्यवसाई कर रहे पलायन, CM हेमंत सोरेन झूठ बोलने के आदी: बाबूलाल मरांडी

बाबूलाल मरांडी ने आगे कहा कि धनबाद सहित पूरा कोयलांचल अपराधियों के डर से खौफजदा है. रंगदारी के डर से व्यवसायियों ने अपने प्रतिष्ठानों के बोर्ड और मोबाइल नंबर तक हटा लिए हैं और धनबाद छोड़ कर पलायन करना शुरू कर दिया है.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
babulal latest

जनसभा को संबोधित करते हए बाबूलाल मरांडी( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

Advertisment

झारखंड बीजेपी द्वारा सूबे में संकल्प यात्रा की जा रही है और सूबे के बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी लगातार जन सभाएं करके सूबे की हेमंत सरकार पर करारा हमला बोल रहे हैं. आज संकल्प यात्रा के तहत बाबूलाल मरांडी झारखंड के धनबाद जिले में थे. उन्होंने धनबाद विधानसभा और झरिया में संकल्प यात्रा की रैली को संबोधित किया. धनबाद पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा बाबूलाल मरांडी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. बाबूलाल मरांडी ने रोड शो भी किया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं  का उत्साह और उमंग देखने को मिला.

संकल्प यात्रा के तहत आयोजित सभा को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने सूबे की हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने झरिया में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने ने गरीबों के लिए आयुष्मान योजना की शुरुआत की, इस योजना के तहत देश के गरीब परिवार को 5 लाख रुपए तक की स्वास्थ्य बीमा मुफ्त दी लेकिन आज इस राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस योजना को ठीक प्रकार से लागू तक नहीं करा पा रहे है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि उनका काम था इस योजना को गरीबों के घरों तक पहुँचाना, हर एक व्यक्ति तक पहुँचाना लेकिन राज्य सरकार को इसकी चिंता भी नही है.

ये भी पढ़ें-सड़क निर्माण में जमकर धांधली, सरकारी पैसों का हो रहा बंदरबांट

सीएम हेमंत सोरेन की आदत झूठ बोलने की 

बाबूलाल मरांडी ने आगे कहा कि धनबाद सहित पूरा कोयलांचल अपराधियों के डर से खौफजदा है. रंगदारी के डर से व्यवसायियों ने अपने प्रतिष्ठानों के बोर्ड और मोबाइल नंबर तक हटा लिए हैं और धनबाद छोड़ कर पलायन करना शुरू कर दिया है. उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की आदत झूठ बोलने की रही है. उन्होंने झारखंड के हमारे युवाओं, किसान भाई-बहनों से जो वादा किया था, उसे कभी पूरा नहीं किया. राज्य की जनता ने इस कुशासन से मुक्ति पाने का बिगुल फूंक दिया है. उन्होंने ठान लिया है- हेमंत सरकार को हटाएंगे, बीजेपी को वापस लाएंगे.

बीजेपी की सरकार बनने पर होता है विकास का काम

लोगों को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने आगे कहा कि आप देख रहे होंगे की देश के सभी राज्यों में भी विकास का काम तब होता है जब बीजेपी की सरकार बनती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, जेएमएम और राष्ट्रीय जनता दल जैसी पार्टियाँ जब सरकार बनाती है तो लूट की चर्चा होती है, भ्रष्टाचार की चर्चा होती है.

बाबूलाल मरांडी ने आगे कहा कि झारखंड प्रदेश में जब-जब कांग्रेस के सहयोग से सरकार बनी है तब सिर्फ और सिर्फ घोटला ही घोटाला हुआ है. झारखंड में अगले वर्ष भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के साथ ही 6 महीने अंदर राज्य के सभी रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी. उन्होंने कहा कि मैं झरिया की धरती से राज्य के लाखों युवाओं को आश्वस्त करता हूं कि पिछले चार सालों से नौकरी के लिए दर-दर भटक रहे युवाओं को उनका हक दिया जाएगा.

HIGHLIGHTS

  • बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन पर बोला करारा हमला
  • राज्य के कानून व्यवस्था को लेकर बोला हमला
  • कहा-कोयलांचल के व्यवसाइयों में है बदमाशों का डर!

Source : News State Bihar Jharkhand

cm-hemant-soren jharkhand-news Babulal Marandi
Advertisment
Advertisment
Advertisment