/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/23/bokaro-44.jpg)
बोकारो पुलिस( Photo Credit : फाइल फोटो )
झारखंड में पुलिस की दादागिरी अब आम हो चुकी है. आये दिन लोग अब इसका शिकार हो रहे हैं, लेकिन बोकारो में अब एक छात्र को निशाना बनाया गया है. छात्र की गलती बस इतनी थी कि एक बाइक पर तीन छात्र सवार होकर कॉलेज से लौट रहे थे तब ही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया उसके बाद उनके बाइक को जब्त कर लिया और दूसरे दिन जब छात्र थाने में पहुंचा तो एक कमरे में ले जाकर उसकी जमकर पिटाई कर दी गई. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. जिससे इलाज के लिए बोकारो सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कॉलेज से लौट रहा था छात्र
चंदनकियारी पुरुलिया रोड निवासी छात्र शमशाद अंसारी को थाना प्रभारी मुकेश कुमार के द्वारा बेरहमी से पिटाई कर घायल कर देने का मामला सामने आया है. पीड़ित छात्र को चंदनक्यारी सीएचसी से बोकारो सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में पीड़ित और उसके पिता ने बताया कि मंगलवार को शमशाद अपने दोस्त शमसुद्दीन और रेहान अंसारी के साथ कॉलेज से लौट रहा था. इस दौरान बाइक चेकिंग के लिए तीनों को पुलिस ने रोका और कागजात की मांग की. इसी दौरान एक पुलिस वाले ने शमशाद के साथ अभद्र भाषा में गाली गलौज भी किया. जिसका विरोध करते हुए वो मौके से भाग गया. जिसके बाद पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया और थाने लेकर चली गई.
यह भी पढ़ें : झारखंड में राम के नाम पर हो रहे सियासी संग्राम, सीएम सोरेन ने सदन में किया प्रहार
थाना प्रभारी ने कर दी पिटाई
घटना के बाद जब बुधवार को दो युवक बाइक छुड़ाने थाने गए तो थाना प्रभारी ने शमशाद अंसारी को बुलाने की बात कही जब शमशाद अंसारी थाने पहुंचा तो थाना प्रभारी उसे एक अलग कमरे में ले गया और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल शमशाद का इलाज बोकारो सदर अस्पताल में चल रहा है. हालांकि थाना प्रभारी ने किसी भी तरह की मारपीट से साफ इंकार कर दिया है, लेकिन जिस प्रकार से छात्र गंभीर रूप से घायल हुआ है, उससे सच्चाई कुछ और ही सामने आ रही है. पीड़ित परिवार ने जांच कर कार्रवाई की मांग की है.
HIGHLIGHTS
- कॉलेज से लौट रहे थे सभी छात्र
- बाइक को जब्त कर पुलिस थाने ले गई
- थाना प्रभारी ने छात्र की बेरहमी से कर दी पिटाई
Source : News State Bihar Jharkhand