logo-image

Budget 2020: झारखंड को मोदी सरकार को तोहफा, रांची में बनेगा आदिवासी संग्रहालय

केंद्र की मोदी सरकार ने बजट 2020 (Budget 2020) में झारखंड के लिए बड़ा तोहफा दिया है.

Updated on: 01 Feb 2020, 02:48 PM

नई दिल्ली:

केंद्र की मोदी सरकार ने बजट 2020-21 (Budget 2020-21) में झारखंड के लिए बड़ा तोहफा दिया है. संसद में वित्त वर्ष 2020-21 के लिए आम बजट पेश करते हुए कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को झारखंड के रांची (Ranchi) में एक जनजातीय (आदिवासी) संग्रहालय की स्थापना का प्रस्ताव रखा. सीतारमण ने कहा कि संस्कृति मंत्रालय के लिए 3,150 करोड़ रुपये और पर्यटन मंत्रालय को 2,500 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. उन्होंने कहा कि संस्कृति मंत्रालय के तहत भारतीय धरोहर और संरक्षण संस्थान की स्थापना का प्रस्ताव रखा.

यह भी पढ़ेंः झारखंड सरकार आदिवासियों की हत्या मामले को दबाने का प्रयास कर रही- BJP

बजट में आदिवासी विकास के लिए मोदी सरकार ने सालाना बजट में 53 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ हैरिटेज की स्थापना होगी और रांची में आदिवासी संग्रहालय बनाया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि नेशनल हैरीटेज को बचाने के लिए देश में यूनिवर्सिटी बनाए जाएंगे और 5 पुरातन केंद्रों को विकसित किया जाएगा, जो असम के शिवसागर, उत्तर प्रदेश के हस्तिनापुर, धौलागिरी, हरियाणा के राखीगढ़ी को विकसित करेंगे.

सरकार ने आम बजट 2020-21 में आयकर की दरों में कटौती करके करदाताओं को तोहफा दिया है. पांच लाख रुपये से 7.50 लाख रुपये तक की आय वाले करदाताओं को अब 20 फीसदी के बजाए 10 फीसदी आयकर देना होगा. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 15 लाख रुपये तक की आय वाले करदाताओं के लिए आयकर की दरों में पांच से 10 फीसदी तक की कटौती का ऐलान किया. नई कटौती के बाद अब 7.50 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक की आय कमाने वाले करदाताओं को 15 फीसदी आयकर देना होगा जबकि पहले उनको 20 फीसदी आयकर देना चुकाना होता था.

यह भी पढ़ेंः Budget 2020 highlighters : निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्‍स पेयर्स को दी बड़ी राहत

वहीं, 10 लाख रुपये से लेकर 12.50 लाख रुपये तक की आय पर आयकर की दर 30 फीसदी से घटाकर 20 फीसदी कर दी गई है. 12.50 लाख रुपये से लेकर 15 लाख रुपये तक की आय पर आयकर की दर 30 फीसदी से घटाकर 25 फीसदी कर दी गई है. हालांकि 15 लाख रुपये से ऊपर की आय वाले आयकर दाताओं के लिए आयकर की दर पूर्ववत 30 फीसदी रखी गई है.