बड़े पर्दे पर नजर आएंगे बोकारो ब्वॉय इमरान खान, 12 मई को हो रही फिल्म रिलीज

बोकारो ब्वॉय इमरान की फिल्म अब दिल्ली दूर नहीं कल रिलीज होगी. बोकारो में पले बढ़े इमरान जाहिद की फिल्म अब दिल्ली दूर नहीं शुक्रवार को रिलीज हो जाएगी.

बोकारो ब्वॉय इमरान की फिल्म अब दिल्ली दूर नहीं कल रिलीज होगी. बोकारो में पले बढ़े इमरान जाहिद की फिल्म अब दिल्ली दूर नहीं शुक्रवार को रिलीज हो जाएगी.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
ab dilli dur nahin

बोकारो ब्वॉय इमरान खान( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

बोकारो ब्वॉय इमरान की फिल्म अब दिल्ली दूर नहीं कल रिलीज होगी. बोकारो में पले बढ़े इमरान जाहिद की फिल्म अब दिल्ली दूर नहीं शुक्रवार को रिलीज हो जाएगी. इसको लेकर बोकारो में लोगों में खासा उत्साह है. इमरान जाहिद ने अपनी फिल्म के प्रीमियर शो के लिए अपने शिक्षकों, अपने परिजनों और मित्रों के अलावे जिला प्रशासन और बीएसएल अधिकारियों के लोगों के लिए बोकारो पीवीआर में सीट रिजर्व करा रखा है. बोकारो शहर में डीएवी स्कूल के अलावा कई जगह फिल्म के बड़े-बड़े होर्डिंग और पोस्टर लगे हुए हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- रामगढ़ में CM सोरेन ने किया VVIP गेस्ट हाउस का उद्घाटन, जिले को दिए अन्य कई सौगात

बोकारो बॉय इमरान खान की फिल्म रिलीज को तैयार

इमरान जाहिद ने बताया कि इस फिल्म में वह आईएएस ऑफिसर के रूप में दिखेंगे. यह फिल्म देश के सिनेमाघर में 12 मई शुक्रवार को रिलीज हो जाएगी. यह फिल्म ऐसे तमाम युवाओं की कहानी है, जो छोटे शहर से जाकर दिल्ली जैसे महानगर में संघर्ष करता है और अपनी मंजिल हासिल करता है. इमरान जाहिद 1982 में जन्मे और बोकारो डीएवी के छात्र रहे हैं. डीएवी के बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से बीकॉम की पढ़ाई की. 

12 मई को फिल्म होगी रिलीज

इमरान इस फिल्म से पहले बहुत सारे अंतरराष्ट्रीय नाटकों में काम कर चुके हैं. वह हमेशा थिएटर से जुड़े रहे. इमरान ने मशहूर फिल्मकार महेश भट्ट के साथ फिल्म हमारी अधूरी कहानी में भी काम किया है. वह महेश भट्ट के करीबी हैं. बोकारो से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाले इमरान का सफर काफी संघर्षपूर्ण रहा है. मुंबई में शुरुआती दिनों में उन्होंने काफी मुश्किल वक्त गुजारा, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी.

बता दें कि इमरान के माता-पिता सेक्टर 9 में रहते हैं और उनकी बड़ी बहन भी बोकारो में ही रहती है. बीएसएल के डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंदु प्रकाश ने बोकारो के बेटे इमरान जाहिद को अपनी नई फिल्म के रिलीज पर शुभकामना दी है. वहीं, महेश भट्ट ने भी इस फिल्म को लेकर अपनी शुभकामनाएं दी है.

HIGHLIGHTS

  • बड़े पर्दे पर नजर आएंगे बोकारो ब्वॉय इमरान खान
  • 12 मई को हो रही फिल्म रिलीज
  • महेश भट्ट ने फिल्म को लेकर दी शुभकामनाएं

Source : News State Bihar Jharkhand

Bollywood News jharkhand-news hindi news update jharkhand local news bokaro news Bokaro Boy Imran Khan
      
Advertisment