बोकारो में कूलिंग पौंड में मिला 8 साल की बच्ची का शव, रात से थी लापता

बोकारो के हरला थाना क्षेत्र के कूलिंग पौंड संख्या दो में 8 वर्षीय बच्ची का शव मिला है.

बोकारो के हरला थाना क्षेत्र के कूलिंग पौंड संख्या दो में 8 वर्षीय बच्ची का शव मिला है.

author-image
Jatin Madan
New Update
death

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

बोकारो के हरला थाना क्षेत्र के कूलिंग पौंड संख्या दो में 8 वर्षीय बच्ची का शव मिला है. शव की पहचान कूलिंग पौंड संख्या दो के पास स्थित बद्री कॉलोनी की रहने वाली संध्या कुमारी के रूप में हुई है. मृत बच्ची के शरीर पर कई जगह चोट के निशान है. मृतिका सेक्टर 9 स्तिथ ज्ञान दीप स्कूल की प्रथम कक्षा की छात्र थी. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतिका के पिता विकाश मंडल कहना है कि कल बच्ची ट्यूशन पढ़कर घर आई और मुझे कुरकुरे खिलाकर बाहर खेलने जाने की बात कह निकल गई. 

Advertisment

जब वह घर नहीं लौटी तो उसकी खोज खबर लेने के बाद जब वह नहीं मिली तो हारला थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया. आज सुबह कूलिंग पौंड 2 के पास सूचना मिली कि एक बच्ची का शव पड़ा है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो उस बच्ची की पहचान लापता बच्ची के रूप में की गई जो कल अपने घर से खेलने के लिए निकली थी. हरला थाना पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया बच्ची के डूबने से मौत हुई है. पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का भी पता चल पाएगा.

पिता ने बताया कि एक दुकान में मेरी बेटी 50 रूपए का नोट लेकर 10 रूपए का सामान खरीदने गई थी, फिर वह 40 रूपए लेना भूल गई थी. फिर वापस आ कर दुकान से 40 रूपए वापस लेकर गई, लेकिन उसे किसने 50 रूपए दिए और समान लाने कौन बोला इसकी जानकारी मुझे नहीं है.  

Source : News Nation Bureau

jharkhand-news Dead Body bokaro news Bokaro Police
      
Advertisment