New Update
/newsnation/media/media_files/refjsYJwGkckTCT0iQh6.jpg)
Jharkhand Politics
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Jharkhand Politics
Jharkhand Politics News: झारखंड की राजधानी रांची में भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के नेतृत्व में आयोजित युवा जन आक्रोश रैली को लेकर राज्य की सियासत गरमा गई है. इस रैली से पहले ही हेमंत सोरेन सरकार बीजेपी के निशाने पर आ गई है. खासकर मोराबादी मैदान के चारों ओर कटीले तारों से की गई बैरिकेडिंग को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने रैली से भयभीत होकर यह कदम उठाया है.
आपको बता दें कि बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि रांची का मोराबादी मैदान ऐतिहासिक आंदोलनों और रैलियों का गवाह रहा है, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी सरकार ने आंदोलन को रोकने के लिए कंटीले तारों से घेराबंदी कराई है. उन्होंने कहा कि इन तारों से रैली में भाग लेने वाले युवाओं को गंभीर चोटें लग सकती हैं. इसके अलावा, सरकार द्वारा सभी थानों को निर्देश दिए गए हैं कि रैली में शामिल होने के लिए रांची पहुंच रहे युवाओं को रोक दिया जाए और उन्हें हिरासत में लिया जाए. बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया कि यह आदेश राज्य के उच्च अधिकारियों द्वारा सीधे तौर पर दिया गया है.
आज रांची के मोराबादी मैदान पहुंचकर हेमंत सरकार द्वारा की गई किलेनुमा कंटीले घेराबंदी का जायजा लिया। ये कंटीले तार युवा आक्रोश रैली में भाग लेने वाले युवाओं को क्षति भी पहुंचा सकते हैं।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) August 22, 2024
युवाओं के आक्रोश को देख कर बुरी तरह घबरा चुकी हेमंत सरकार अब नीचता की हद पार चुकी है। हेमंत जी… pic.twitter.com/Ks0nVSLdl6
वहीं आपको बता दें कि बाबूलाल मरांडी ने सरकार के इस कदम को ''तानाशाही'' करार देते हुए कहा कि झामुमो-कांग्रेस की सरकार अपनी हरकतों से युवाओं के आक्रोश को दबाने की कोशिश कर रही है, लेकिन यह संभव नहीं है. उन्होंने चेतावनी दी कि हेमंत सोरेन सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर जितनी भी कोशिश कर ले, वह युवाओं के आक्रोश को नहीं रोक पाएगी. मरांडी ने यह भी कहा कि झारखंड की युवा शक्ति इस सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकेगी. साथ ही, उन्होंने राष्ट्रीय कवि रामधारी सिंह दिनकर की पंक्तियों का हवाला देते हुए सरकार को सचेत रहने की बात कही.
इसके अलावा आपको बता दें कि गुरुवार रात बाबूलाल मरांडी ने मोराबादी मैदान का दौरा किया और कटीले तारों की घेराबंदी का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने एक्स पर लिखा कि हेमंत सरकार ने युवाओं के आक्रोश से घबराकर ऐसी नीचता का प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन कितनी भी कोशिश कर लें, लेकिन युवा शक्ति के सामने इस तानाशाही सरकार को झुकना ही पड़ेगा. मरांडी ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी न्याय और हक की इस लड़ाई में युवाओं के साथ मजबूती से खड़ी है और राज्य सरकार की ओर से किए जा रहे किसी भी नुकसानदेह कदम को सफल नहीं होने देगी.
साथ ही आपको बता दें कि यह विवाद राज्य में राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप की एक नई कड़ी बनकर उभरा है. एक तरफ जहां बीजेपी इस रैली को युवाओं के हित में उठाई गई आवाज के रूप में देख रही है, वहीं दूसरी ओर हेमंत सोरेन सरकार ने इसे कानून-व्यवस्था के मद्देनजर उठाया गया कदम बताया है. हालांकि, इस घटनाक्रम से राज्य की राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई है.