झारखंड में BJP के सचिवालय घेराव का मामला, धुर्वा थाने में नेताओं से हुई पूछताछ

झारखंड में BJP ने सोरेन सरकार पर करारा हमला बोला है. आपको बता दें कि आज सचिवालय घेराव मामले में BJP नेताओं से धुर्वा थाने में पूछताछ हुई. जिसमें तमाम बीजेपी नेता धुर्वा पहुंचे.

author-image
Jatin Madan
New Update
jharkhand bjp

झारखंड बीजेपी नेताओं से धुर्वा थाना में हुई पूछताछ.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)

झारखंड में BJP ने सोरेन सरकार पर करारा हमला बोला है. आपको बता दें कि आज सचिवालय घेराव मामले में BJP नेताओं से धुर्वा थाने में पूछताछ हुई. जिसमें तमाम बीजेपी नेता धुर्वा पहुंचे. जिसमें झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, सीपी सिंह, नवीन जायसवाल, सिमरी लाल, अशोक बड़ाईक समेत कई नेताओं से पुलिस ने आधे घंटे तक पूछताछ की है. वहीं, इस पूछताछ के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने NEWS STATE से खास बातचीत करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार डरी हुई है. पूछताछ क्या, हम तो गिरफ्तारी देने पहुंचे थे.

Advertisment

आपको बता दें कि बीजेपी की ओर से 11 अप्रैल को झारखंड की हेमंत सरकार के खिलाफ सचिवालय घेराव निकाला गया था. धुर्वा के प्रभात तारा मैदान से यह घेराव यात्रा निकाली गयी थी. 

पुलिस ने किया था बल प्रयोग

इसमें बीजेपी के प्रदेश के तमाम बड़े नेताओं के साथ-साथ सांसद ने हिस्सा लिया था. प्रभात तारा मैदान से निकली यह घेराव यात्रा धुर्वा गोलचक्कर के पास आंदोलन में तब्दील हो गई. पुलिस की ओर से घेराव यात्रा को रोकने के लिए बल प्रयोग किए गए थे. यहां आंसू गैस के गोले और वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया था. मौके पर बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से पत्थर और पानी के बोतल भी फेंके गए थे. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई नेताओं पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

‘दम है तो गिरफ्तार कर दिखाएं’

मामले की जानकारी देते हुए झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने बताया कि बीजेपी ने 11 अप्रैल को शांतिपूर्ण तरीके से सचिवालय घेराव किया था, लेकिन हेमंत सरकार के इशारे पर शांतिपूर्ण आंदोलन को कुचलने के लिए कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया गया. बाद में बीजेपी नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई. उन्होंने कहा कि वे तो गिरफ्तारी देने थाना पहुंचे थे, अगर सरकार में दम है, तो उन्हें गिरफ्तार कर दिखाए.

HIGHLIGHTS

  • झारखंड BJP के सचिवालय घेराव का मामला
  • झारखंड बीजेपी नेताओं से धुर्वा थाना में हुई पूछताछ
  • दीपक प्रकाश बोले-‘दम है तो गिरफ्तार कर दिखाएं’

Source : News State Bihar Jharkhand

Jharkhand BJP Ranchi News jharkhand-news jharkhand-police jharkhand politics
      
Advertisment