झारखंड विधानसभा के बाहर BJP विधायकों ने किया हंगामा, पूछा- 1932 का क्या हुआ?

झारखंड विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही बीजेपी के विधायकों ने सदन में सरकार को घेरने की तस्वीर साफ कर दी.

झारखंड विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही बीजेपी के विधायकों ने सदन में सरकार को घेरने की तस्वीर साफ कर दी.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
Jharkhand Assembly

BJP विधायकों ने किया हंगामा( Photo Credit : फाइल फोटो)

झारखंड विधानसभा बजट सत्र की शुरुआत 27 फरवरी को हुई थी. वहीं, होली के अवकाश के बाद एक बार फिर से विधानसभा की कार्यवाही शुरू की गई. वहीं, पिछले दिनों की तरह बुधवार को भी विधानसभा के बाहर सरकार की नियोजन नीति को लेकर भाजपा विधायकों ने जमकर हंगामा किया. कार्यवाही शुरू होने से पहले ही बीजेपी के विधायकों ने सदन के बाहर प्रदर्शन कर सरकार को घेरती नजर आई. झारखंड विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले सदन के बाहर बीजेपी के सभी विधायक भगवा कलर की टीशर्ट पहन कर विधानसभा पहुंचे. इनके हाथों में राज्य सरकार के खिलाफ विरोध की तख्ती थी और टी-शर्ट पर लिखा हुआ था कि 1932 का क्या हुआ.

Advertisment

सभी बीजेपी के विधायक सदन के बाहर नारेबाजी भी करते दिखें. विपक्ष ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला, तो झारखंड सरकार के पेयजल मंत्री मिथलेश ठाकुर ने भी विरोधियों पर पलटवार किया. मंत्री ने विपक्ष को मुद्दाविहीन बताते हुए कहा कि सरकार सदन में जवाब देने को तैयार है. सीएम अपने तय शेड्यूल पर जवाब देगें. 

यह भी पढ़ें- विश्वकप जूनियर कबड्डी जीतकर लौटा खिलाड़ी, स्वागत के लिए मौजूद नहीं थे अधिकारी

विपक्ष ने पूछा- 1932 का क्या हुआ?

झारखंड विधानसभा की कार्यवाही लंच ब्रेक के बाद शुरू, सदन में ग्रामीण कार्य विभाग, पथ निर्माण विभाग, पंचायती राज विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग के अनुदान मांग पर चर्चा हो रही है.

बीजेपी विधायकों ने विधानसभा के बाहर जमकर किया हंगामा

झारखंड विधानसभा की कार्यवाही स्थगन के बाद फिर से शुरु हुआ. बीजेपी के विधायक बेल में पहुंचकर फिर से नारेबाजी करने लगे और पूछने लगे कि क्या हुआ 1932 का. बीजेपी के विधायक नारेबाजी करते रहे. वहीं, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम सदन में अपने विभागीय बजट की जानकारी देते रहे. बीजेपी विधायकों ने बेल में शोर शराबा करते हुए सदन का बहिष्कार कर दिया और बाहर चले गए.

HIGHLIGHTS

  • BJP विधायकों ने किया हंगामा
  • पूछा- 1932 का क्या हुआ?
  • पक्ष-विपक्ष ने जमकर लगाए आरोप

Source : News State Bihar Jharkhand

BJP Ranchi News hindi news update jharkhand politics JMM jharkhand latest news jharkhand local news Jharkhand Assembly
      
Advertisment