Advertisment

BJP MLA को देर रात आया अश्लील कॉल, जानिए फिर क्या हुआ ?

रांची में बीजेपी विधायक को देर रात अश्लील कॉल कर परेशान करने का मामला सामने आया है. बीजेपी विधायक सी पी सिंह ने कॉन्फ्रेंस कर इस मामले की जानकारी दी है.

author-image
Jatin Madan
New Update
video call

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

रांची में बीजेपी विधायक को देर रात अश्लील कॉल कर परेशान करने का मामला सामने आया है. बीजेपी विधायक सी पी सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि वीडियो कॉल के जरिए देर रात किसी अज्ञात ने अश्लील बातें की. वीडियो कॉल देर रात करीब रात सवा एक बजे आया. इस दौरान वो सोने की कोशिश कर रहे थे. तभी अचानक एक वीडियो कॉल आया, उन्होंने कॉल अटेंड कर कान पर लगाया तो दूसरी ओर से किसी ने अश्लील बातें बोलना शुरू कर दी. इसके बाद जब उन्होंने कॉल कट करने की कोशिश की तो कॉल नहीं कटा, जिसके बाद उन्होंने फोन ऑफ कर दिया.

थाने में दर्ज करवाई शिकायत

सी पी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ देर बाद फिर उन्होंने फोन ऑन किया और म्यूट कर लगभग तीन बजे सो गए. सुबह उन्होंने इस मामले को लेकर लालपुर थाना प्रभारी को जानकारी दी और रिपोर्ट दर्ज करवाई. रिपोर्ट की एक कॉपी एसएसपी को भी दी गई है और आरोपी के खिलाफ जल्द ही कठोर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने जानकारी दी कि +917408335243 से फोन आया था.

यह भी पढ़ें : साहिबगंज के राजमहल पहुंची CBI, इस केस में खंगाल रही कागजात

पुलिस से कार्रवाई की मांग

बीजेपी विधायक सी पी सिंह ने कहा कि मेरी आदत है कि कभी भी फोन आता है तो उठाता हूं. पूरे रांची के लोग जानते हैं कि मैं सारे फोन उठाता हूं, कभी नहीं उठा पाया तो कॉल बैक करता हूं. देर रात फोन आने पर जाता हूं, अगर सूचना मिलती है तो कोशिश होती है पुलिस से पहले पहुंचू. मामले को लेकर विधायक ने लालपुर थाना प्रभारी से आग्रह किया है मामले की जांच हो और कठोर कार्रवाई की जाए. 

रिपोर्ट : चंदन

HIGHLIGHTS

  • बीजेपी विधायक को आया अश्लील कॉल
  • विधायक सी पी सिंह को देर रात आया कॉल
  • सी पी सिंह ने पुलिस में दर्ज करवाई रिपोर्ट

Source : News State Bihar Jharkhand

Jharkhand BJP BJP MLA CP Singh Ranchi News BJP MLA got obscene call Ranchi Police obscene call
Advertisment
Advertisment
Advertisment