Jharkhand News: विधायक की तालिबानी फरमान पर युवक की पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

पूर्व विधायक सह बीजेपी नेता द्वारा पंचायती लगा कर एक युवक को पहले कान पकड़कर उठक बैठक करवाया जाता है. फिर उसे जमीन पर थूक चाटने को कहा जाता है.

author-image
Rashmi Rani
एडिट
New Update
ciral

Viral video( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)

दुमका जिले के जरमुंडी विधानसभा अंतर्गत एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें पूर्व विधायक सह बीजेपी नेता द्वारा पंचायती लगा कर एक युवक को पहले कान पकड़कर उठक बैठक करवाया जाता है. फिर उसे जमीन पर थूक चाटने को कहा जाता है. वीडियो में यह भी दिखाई पड़ता है कि नेता उसे पैर से मारते भी हैं. वीडियो के सामने के आने के बाद लोगों में काफी आक्रोश है. लोगों का कहना है कि युवक ने कोई गलती की थी तो उसे सजा कानून देता. बीजेपी नेता को ये हक किसने दिया है.  

Advertisment

नदी में स्नान कर रही महिलाओं को देखता था युवक

यह घटना नोनीहाट गांव की बताई जाती है. सूत्रों के मुताबिक यह युवक नदी में स्नान कर रही महिलाओं को देखता था. जिसे किसी ने देख लिया और इसकी खबर ग्रामीणों को दे दी. ग्रामीण इस घटना को लेकर काफी आक्रोशित हो उठे और पंचायती बैठाई. जहां लोगों ने मिलकर उसे ऐसी सजा दी. यह कहा जा रहा है कि यह युवक एक विशेष समुदाय से है और नोनीहाट में हिन्दू बहुल क्षेत्र है. नदी होने के कारण ज्यादातर लोग यहां नदी में ही स्नान करते हैं. ऐसे में गलत मंशा से यह युवक नदी किनारे छिप कर स्नान कर रही महिलाओं को देख रहा था जो किसी ने देख लिया और उसे रंगेहाथों पकड़ लिया.

यह भी पढ़ें : Jharkhand News: झारखंड का ये जिला आज भी विकास से कोसों दूर, मूलभूत सुविधाओं से वंचित लोग

चोरी छुपे बनाता था वीडियो

इधर पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर सिंह ने कहा कि मामला दो समुदाय के बीच का है. मुस्लिम युवक साधोडीह गांव का बताया जा रहा है. ये युवक स्नान और शौच कर रहे महिलाओं व लड़कियों का चोरी छुपे वीडियो बनाता था. किसी ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कर दी. जिसके बाद पंचायत बुलाई गई. उसी पंचायती में आक्रोश ग्रामीणों ने उसे थूक चटाने और सर मुंडन करने का फरमान जारी कर दिया गया. जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. 

रिपोर्ट - विकाश 

HIGHLIGHTS

  • वीडियो तेजी से वायरल हो रहा वायरल
  • नदी में स्नान कर रही महिलाओं को देखता था युवक
  • युवक चोरी छुपे बनाता था वीडियो

Source : News State Bihar Jharkhand

Dumka Police Dumka Crime News Dumka news BJP Leader BJP Viral Video
      
Advertisment