झारखंड से बीजेपी और झामुमो के करोड़पति राज्यसभा उम्मीदवार

दीपक प्रकाश के पास चल संपत्ति के रूप में 52 लाख 29 हजार 267 रुपये हैं. शिबू सोरेन के हलफनामे में उनकी संपत्ति 10 महीने में 24 लाख रुपये बढ़ी है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Shibu Soren-Deepak Prakash

झारखंड से बीजेपी और झामुमो के करोड़पति राज्यसभा उम्मीदवार( Photo Credit : फाइल फोटो)

झारखंड में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) से दीपक प्रकाश और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) से शिबू सोरेन ने राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया है. झारखंड भाजपा अध्यक्ष ने अपने चुनावी हलफनामे में कुल संपत्ति 1.17 करोड़ रुपये बताई है, जबकि उनकी पत्नी शिवानी के पास 6.05 करोड़ रुपये की संपत्ति है. नामांकन के दौरान दायर हलफनामे में शिबू सोरेन (Shibu Soren) की संपत्ति 10 महीने में 24 लाख रुपये बढ़ी है. हलफनामे के अनुसार, भाजपा के राज्यसभा प्रत्याशी दीपक प्रकाश से धनी उनकी पत्नी शिवानी प्रकाश हैं. दीपक प्रकाश के पास कुल संपत्ति एक करोड़ 17 लाख 29 हजार 267 रुपये की है, जबकि शिवानी प्रकाश की कुल संपत्ति छह करोड़ पांच लाख 59 हजार 490 रुपये की है. हिंदू अविभाजित परिवार (एचयूएफ) के तौर पर इनके पास एक करोड़ 75 लाख रुपये की कुल संपत्ति है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: झारखंड में राज्यसभा चुनाव हुआ रोचक, दूसरी सीट पर भाजपा और कांग्रेस में टक्कर

दीपक प्रकाश के पास चल संपत्ति के रूप में 52 लाख 29 हजार 267 रुपये हैं. वहीं शिवानी के पास यह संपत्ति 49 लाख 55 हजार 949 रुपये है. अचल संपत्ति के रूप में दीपक के पास 65 लाख रुपये और शिवानी के पास 1.10 करोड़ रुपये की संपत्ति है. दीपक के पास दो लाख 23 हजार 459 रुपये नकद हैं.

शिबू सोरेन के हलफनामे में उनकी संपत्ति 10 महीने में 24 लाख रुपये बढ़ी है. शिबू सोरेन (73) ने अपनी कुल संपत्ति 7.50 करोड़ रुपये बताई है. उन्होंने अप्रैल 2019 के लोकसभा चुनाव में दिए गए शपथ पत्र में हिंदू अविभाजित परिवार के तौर पर अपनी कुल संपत्ति 7.26 करोड़ रुपये घोषित की थी. जबकि उन्होंने 2014 में 4.87 करोड़ रुपये की संपत्ति बताई थी. छह साल में शिबू सोरेन की संपत्ति में डेढ़ गुना से ज्यादा का इजाफा हुआ है.

यह भी पढ़ें: झारखंड: भाजपा उम्मीदवार दीपक प्रकाश ने राज्यसभा के लिए भरा नामांकन

वहीं 2019 लोकसभा चुनाव में दिए गए शपथ पत्र में उन्होंने अपनी कुल चल संपत्ति 2,29,67,962 रुपये बताई थी, जिसमें 10 महीनों में मामूली इजाफा हुआ है. राज्यसभा के लिए भरे गए नामांकन के दौरान दिए गए शपथ पत्र में शिबू सोरेन ने अपनी कुल चल संपत्ति 2,29,76,862 रुपये बताई है, जिसमें करीब 14 हजार रुपये का ही इजाफा दिखाया गया है. उन्होंने 2014 में अपनी कुल चल संपत्ति 1,55,34,684 रुपये घोषित की थी.

यह वीडियो देखें: 

JMM Ranchi BJP Shibu Soren Deepak Prakash Jharkhand
      
Advertisment