बिहार से किडनैप हुए युवक की झारखंड में मिली लाश, मामला जान रह जाएंगे दंग

प्रारंभिक जांच के बाद छत्तरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शम्भु कुमार सिंह ने बताया कि आशंका है कि अपहरण के बाद युवक की हत्या कर दी गयी है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
Imaginative Pic

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : न्यूज नेशन)

झारखंड के पलामू जिले के छत्तरपुर थाना क्षेत्र में सुल्तानी घाटी के समीप मंगलवार देर रात पुलिस को बिहार के एक युवक का गोली लगा हुआ शव मिला. पुलिस सूत्रों ने बताया कि शव राजमार्ग पर एक कार में था. उन्होंने बताया कि गश्त के दौरान मिले इस शव पर गोली लगने का जख्म है. मृतक की पहचान बिहार में औरंगाबाद जिले के नबीनगर थानान्तर्गत रामनगर गांव के निवासी राहुल कुमार के रूप में हुई है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- कोरोना: त्योहार नहीं मनाए जाने से नाराज होकर भगवान मचाएंगे तबाही, लोगों को सता रहा डर

प्रारंभिक जांच के बाद छत्तरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शम्भु कुमार सिंह ने बताया कि आशंका है कि अपहरण के बाद युवक की हत्या कर दी गयी है. उन्होंंने बताया कि मामले की छानबीन जारी है, उसके परिवार को सूचित कर दिया गया है. सिंह ने बताया कि शव को मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

Source : Bhasha

Murder Aurangabad Bihar Palamu jharkhand-news Jharkhand Bihar News
      
Advertisment