धनबाद के राजेंद्र सरोवर पार्क में 'दोल उत्सव' का आयोजन, भारी संख्या में लोग हुए मौजूद

धनबाद इस वर्ष भी शांतिनिकेतन के एफसी तर्ज पर (राजेंद्र सरोवर पार्क) बेकार बांध 'दोल उत्सव' का आयोजन किया गया जो पिछले 4 साल से करते आ रहे हैं.

धनबाद इस वर्ष भी शांतिनिकेतन के एफसी तर्ज पर (राजेंद्र सरोवर पार्क) बेकार बांध 'दोल उत्सव' का आयोजन किया गया जो पिछले 4 साल से करते आ रहे हैं.

author-image
Ritu Sharma
New Update
dhanbaadnews

दोल उत्सव( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

धनबाद इस वर्ष भी शांतिनिकेतन के एफसी तर्ज पर (राजेंद्र सरोवर पार्क) बेकार बांध 'दोल उत्सव' का आयोजन किया गया जो पिछले 4 साल से करते आ रहे हैं. इस बार 5वां 'दोल उत्सव' मनाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य बंगाली समुदाय के प्राचीन, पारंपरिक, सांस्कृतिक "दोल उत्सव" के संस्कृति को बचाए रखना बंगाली समुदाय की होली यानी "दोल उत्सव" कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत पलाश फूल द्वारा नृत्य के माध्यम से किया गया. कार्यक्रम में लगभग 150 से ज्यादा महिलाएं और बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान पीली साड़ी में पलाश, गेंदाफूल और हर्बल गुलाल की होली  खेलते नजर आए. बच्चों द्वारा नृत्य करते हुए पार्क भ्रमण का किया गया. साथ ही इस कार्यक्रम में डांस स्कूल, पारुल डांस एकेडमी, सरतस्विनी डांस स्कूल, हीरापुर और सास्वती डांस एकेडमी, झरिया के बच्चों ने भाग लिया. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: कंपनी के बेस कैंप में अचानक लगी आग, धमाके की आवाज 3KM तक दी सुनाई

इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का ये है महत्त्व 

आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में 150 से ज्यादा महिलाएं और बच्चे शामिल हुए. इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में सभी ने पीली रंग की साड़ी पहनी थी. साथ ही पलाश, गेंदाफूल हर्बल गुलाल की होली खेली गई. वहां मौजूद बच्चे और महिलाएं द्वारा नृत्य करते हुए पार्क भ्रमण किया. इस्कॉन धनबाद के समन्वयक दामोदर गोविंदा के नेतृत्व में नगर कीर्तन मंडली ने इसका नेतृत्व किया. इस कार्यक्रम में डांस स्कूल, पारुल डांस एकेडमी, सरतस्विनी डांस स्कूल, हीरापुर और सास्वती डांस एकेडमी, झरिया के बच्चों ने भाग लिया. कार्यक्रम के अंत में कुषाण सेनगुप्ता के संगीत ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया.

इस कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद 

साथ ही आपको बता दें कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समन्वयक आरती साव, पोम्पा पाल, संपा सरकार, झूम, संजय सेनगुप्ता, नूपुर, दीपा, संतोष सील, गौरव मोदक, संतोष दास, फैक्टम के अभिजीत राय, राजकुमार सिंह, बृजेंद्र पांडे , रोहित गुप्ता आदि की अहम भूमिका रही.

Source : News State Bihar Jharkhand

hindi news jharkhand-news jharkhand latest news Dhanbad news Dhanbad latest news
      
Advertisment