बिहार चुनाव की तपिश झारखंड में, हेमंत सोरेन बोले- बिहार में BJP धाराशयी होने जा रही

बिहार चुनाव की तपिश झारखंड में महसूस हो रही है. दुमका उपचुनाव में बसंत सोरेन के नामांकन पर सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे.

बिहार चुनाव की तपिश झारखंड में महसूस हो रही है. दुमका उपचुनाव में बसंत सोरेन के नामांकन पर सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे.

author-image
Sushil Kumar
New Update
हेमंत सोरेन

हेमंत सोरेन( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार चुनाव की तपिश झारखंड में महसूस हो रही है. दुमका उपचुनाव में बसंत सोरेन के नामांकन पर सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे. उन्होंने खिजुरिया स्थित आवास पर प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि भाजपा ने जिस तरह राजनीति की परिभाषा बदलने का प्रयास किया है, हर कोने से जबाब देने में सक्षम है. बिहार में भाजपा की समूह है वह धराशायी होने जा रही है. चुनाव में रणनीति कई तरह से लड़ी जाती है. जंगली इलाकों में अलग और मैदानी इलाकों में अगल. उन्होंने दुमका और बेरमो सीट पर भाजपा को परास्त कर भारी बहुमतों से जीत दर्ज करने का दावा किया. हेमंत सोरेन बिहार में चुनाव प्रचार करने की रणनीति बना रहे हैं.

Advertisment

Source : News Nation Bureau

Bihar BJP Hemant Soren Jharkhand
      
Advertisment