रांची वासियों को बड़ी सौगात, जल्द होगा आधुनिक सुविधा वाले अस्पताल का निर्माण

रांची वासियों को जल्द ही बड़ी सौगात मिलने वाली है. जहां स्मार्ट सिटी, रांची में जल्दी ही आधुनिक सुविधा वाले अपोलो अस्पताल का निर्माण होगा.

रांची वासियों को जल्द ही बड़ी सौगात मिलने वाली है. जहां स्मार्ट सिटी, रांची में जल्दी ही आधुनिक सुविधा वाले अपोलो अस्पताल का निर्माण होगा.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
advanced hospital

रांची वासियों को बड़ी सौगात( Photo Credit : फाइल फोटो)

रांची वासियों को जल्द ही बड़ी सौगात मिलने वाली है. जहां स्मार्ट सिटी, रांची में जल्दी ही आधुनिक सुविधा वाले अपोलो अस्पताल का निर्माण होगा. इसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मौजूदगी में उनके आवासीय कार्यालय में करार किया गया है. जहां रांची नगर निगम और अपोलो हॉस्पिटल इंटरप्राइजेज लिमिटेड, चेन्नई के अधिकारियों ने सब लीज डीड पर सिग्नेचर किया. इसके तहत अपोलो अस्पताल का निर्माण स्मार्ट सिटी, रांची के एरिया बेस्ड डेवलपमेंट क्षेत्र में किया जायेगा. वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में स्वास्थ्य व्यवस्था बहुत बेहतर नहीं रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, BJP ने साधा निशाना

रांची वासियों को बड़ी सौगात

ऐसे में सरकार लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं के सुधार के लिए काम कर रही है.  इस कड़ी में सरकारी अस्पतालों में इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जा रहा है. जांच और इलाज की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. चिकित्सकों और पारा मेडिकल कर्मियों की नियुक्तियां हो रही है. वहीं, अब निजी क्षेत्र के अस्पताल भी स्थापित किए जा रहे हैं. ताकि लोगों को बेहतर इलाज के लिए राज्य के बाहर और बड़े शहरों का रुख ना करना पड़े. मुख्यमंत्री ने 15 नवंबर, 2023 को राज्य स्थापना दिवस के मौके पर रांची स्मार्ट सिटी परिसर में अपोलो मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के भूमि पूजन का निर्देश भी दिया.

इलाज की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही

वहीं, इस दौरान अस्पताल प्रबंधन ने मुख्यमंत्री को बताया कि जल्द ही 250 बेड के अस्पताल निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा. पहले चरण में यहां ओपीडी की शुरुआत होगी. उन्होंने कहा कि अस्पताल में स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. जहां सामान्य डॉक्टर और पारा मेडिकल कर्मी भी झारखंड के ही होंगे. साथ ही अलग-अलग विभागों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की भी नियुक्ति की जाएगी. 

HIGHLIGHTS

  • रांची वासियों को बड़ी सौगात
  • आधुनिक सुविधा वाले अस्पताल का निर्माण
  • जांच और इलाज की आधुनिक सुविधाएं

Source : News State Bihar Jharkhand

Ranchi News hindi news update jharkhand latest news jharkhand local news Big gift to Ranchi residents hospital
Advertisment