/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/01/manvi-57.jpg)
Manvi Raj VS Tanvir Khan( Photo Credit : फाइल फोटो )
भागलपुर में रांची के ग्रूमिंग इंस्टीट्यूट के मालिक तनवीर पर मॉडल मानवी राज ने लव जिहाद का आरोप लगाया है. वहीं, इस मामले में मानवी राज के माता-पिता को भी डर सता है. मानवी के माता-पिता ने आरोप लगाया है कि तनवीर मानवी पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा है और ऐसा नहीं करने पर मानवी के साथ पूरे परिवार को मारने का धमकी भी दे रहा था. मानवी की मां का कहना है कि दो बार मानवी की हत्या की कोशिश भी की गई, लेकिन तनवीर उसमें सफल नहीं हो सका. मानवी की माता-पिता ने तनवीर पर पूरे परिवार को ब्लैकमेल करने का आरोप भी लगाया है और बेटी को इंसाफ दिलाने की मांग की है. मानवी के परिवार का कहना है कि तनवीर की धमकी के आगे हम लोग नहीं झुकेंगे और मानवी को न्याय दिला कर रहेंगे.
मुंबई पहुंची रांची पुलिस
वहीं, आपको बता दें कि इस मामले में रांची पुलिस मुंबई पहुंची है. जहां वर्सोवा पुलिस स्टेशन में पीड़ित मॉडल के बयान दर्ज कराए जाएंगे. मामले में मॉडल मानवी राज को मुंबई पुलिस ने आज बुलाया है. केस में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं. मॉडल मानवी और तनवीर के बीच अब भी आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. मानवी ने तनवीर के खिलाफ मुंबई के वर्सोवा थाने में जीरो FIR दर्ज कराई है तो वहीं तनवीर पर उसने धर्म परिवर्तन करने, दुष्कर्म, ब्लैकमेल करने समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
यह भी पढ़ें : Jharkhand News: जमीनी विवाद में महिला के साथ मारपीट, इलाज के दौरान हुई मौत
क्या है मामला
आपको बता दें कि झारखंड में एक मॉडल ने लव जिहाद का आरोप लगाया है. मॉडल का आरोप है कि मॉडलिंग कंपनी के मालिक ने उसे धोखा दिया है. उसने अपना धर्म छिपाकर उससे दोस्ती की. अब आरोपी धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बना रहा है. हालांकि, आरोपी ने इन आरोपों को खारिज कर फ्रॉड करने का आरोप लगाया है. मानवी ने तनवीर पर लगातार ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. तनवीर पर मानवी राज ने फोटो भी वायरल करने का आरोप लगाया है. मानवी का कहना है कि आरोपी फोटो वायरल कर शादी का दबाव बना रहा था. इन्हीं धमकियों से तंग आकर मानवी राज ने रांची शहर छोड़ दिया, लेकिन मुंबई शिफ्ट होने के बाद भी तनवीर ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और उसे परेशान करता रहा. आखिर में तंग आकर मानवी ने तनवीर के खिलाफ वर्सोवा थाने में FIR करवाई है.
HIGHLIGHTS
- भागलपुरः मॉडल मानवी के परिजनों का बड़ा आरोप
- 'मानवी पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा तनवीर'
- 'मानवी के साथ उन्हें भी मारने की दे रहा धमकी'
- 'दो बार मानवी की हत्या की कोशिश भी की गई'
Source : News State Bihar Jharkhand