/newsnation/media/post_attachments/images/2022/12/14/gumla-hills-93.jpg)
लोग यहां आकर प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले रहे हैं. ( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
गुमला की खूबसूरती इन दिनों लोगों को अपनी ओर काफी आकर्षित कर रही है. यहां आसपास के जिलों से भी लोग पूरे परिवार के साथ घूमने आ रहे हैं. यहां के पहाड़ों में बहते ये झरने को देख लोग दोबारा यहां खींचे चले आते हैं. खूबसूरत वादियों को देख कर आप भी भ्रम में पड़ जाइएंगे कि कहीं कश्मीर या शिमला में तो नहीं आ गए. पहाड़ों से गिरते झरनों को देखने और सेल्फी लेने के लिए लोग झारखंड के गुमला पहुंच रहे हैं और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले रहे हैं. वैसे कहने को तो ये जिला काफी पिछड़ा है, लेकिन ईश्वर ने इसे अपार प्राकृतिक सौन्दर्य से नवाजा है. चारों ओर से पहाड़ों से घिरा ये जिला लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. यहां घूमने के लिए न केवल जिले के लोग पहुंच रहे हैं, बल्कि आसपास के जिलों से भी आकर लोग यहां की खूबसूरती का लुत्फ उठा रहे हैं. लोगों का कहना है कि यहां आकर उन्हें काफी खुशी मिलती है. लोगों का कहना है कि पहाड़ों के बीच से पानी का जो बाहव होता है वह काफी सुंदर लगता है.
यहां बच्चे तो प्रकृति की इस सुंदरता का आनंद लेते ही हैं, साथ ही महिलाएं भी यहां आकर बेहद अच्छा महसूस करती हैं. व्यस्त जीवन शैली में प्रकृति की गोद में आकर वे रोजमर्रा की झंझावटों से दूर होकर अपनी खुशी का इजहार कुछ इस तरह से कर रही हैं. गुमला में जिस तरह की प्राकृतिक सुंदरता की भरमार है. उसे अगर प्रशासन और सरकार भूना ले, तो निश्चित तौर पर गुमला पूरे विश्व में बड़े पर्यटन हब के रूप में विकसित हो सकता है. जिससे जिले का पिछड़ापन तो दूर होगा ही साथ ही सरकार को पर्यटन से एक बड़ा राजस्व भी मिलने लगेगा.
रिपोर्ट : सुशील कुमार सिंह
यह भी पढ़ें : छपरा में फिर संदिग्ध अवस्था में 5 लोगों की मौत, प्रशासन ने साधी चुप्पी
HIGHLIGHTS
- आकर्षण का केंद्र बनी गुमला की सुंदरता
- अपनी ओर खींच रही ये खूबसूरत वादियां
- पहाड़ों के बीच गिरते ये झरने कर रहे आकर्षित
- टूरिस्ट सेल्फी लेकर उठा रहे इस पल का लुत्फ
Source : News State Bihar Jharkhand
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us