चतरा दौरे पर आएंगे बाबूलाल मरांडी, संकल्या यात्रा के तहत आयोजित होगा कार्यक्रम

झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी मंगलवार को चतरा आएंगे. मरांडी का कार्यक्रम चतरा विधानसभा के चतरा कॉलेज के सामने मैदान में और सिमरिया विधानसभा के सिमरिया में आयोजित है.

झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी मंगलवार को चतरा आएंगे. मरांडी का कार्यक्रम चतरा विधानसभा के चतरा कॉलेज के सामने मैदान में और सिमरिया विधानसभा के सिमरिया में आयोजित है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
babulal marandi pic

चतरा दौरे पर आएंगे बाबूलाल मरांडी( Photo Credit : फाइल फोटो)

झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी मंगलवार को चतरा आएंगे. मरांडी का कार्यक्रम चतरा विधानसभा के चतरा कॉलेज के सामने मैदान में और सिमरिया विधानसभा के सिमरिया में आयोजित है. कार्यक्रम को लेकर दोनों जगहों पर तैयारी जोर शोर से की जा रही है. भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. पिछले छह दिनों के कारीगर पंडाल निर्माण में लगे हुए हैं. जिला अध्यक्ष अशोक शर्मा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. उन्होंने बताया कि वे 11 बजे सिमरिया और 2 बजे चतरा कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. उन्होंने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय के पास पूर्व मुख्यमंत्री का स्वागत ढोल नगाड़ों के साथ किया जाएगा. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- Jharkhand Politics: मिशन-24 की तैयारियों में तमाम पार्टियां, किसका लहराएगा परचम?

कल चतरा दौरे पर आएंगे बाबूलाल मरांडी
संकल्या यात्रा के तहत आयोजित होगा कार्यक्रम
दो जगहों पर कार्यक्रम में शिरकत करेंगे बाबूलाल मरांडी
11 बजे सिमरिया और 2 बजे चतरा कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे
कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी की

वहां से शहर भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. सांसद प्रतिनिधि निर्भय ठाकुर ने कहा कि भाजपा का संकल्प यात्रा पूरा झारखंड में चल रहा है. चतरा में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि 24 में भाजपा की सरकार आएगी. जिसे लेकर कार्यकर्ता अभी से ही उत्साहित हैं. दूसरी और सुरक्षा को लेकर एसपी राकेश रंजन के द्वारा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया.

झारखंड में तमाम सियासी पार्टियों ने मिशन 24 के लिए कमर कस ली है. सियासी दिग्गजों ने रणनीति बनाने के साथ ही बयानों के तीर दागने भी शुरू कर दिए हैं. जहां एक तरफ सत्ता पक्ष आगामी चुनाव में बीजेपी का सुपड़ा साफ करने के दावे कर रही है, तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी भी झारखंड में कमल खिलाने की बात कह रही है, लेकिन सवाल ये कि किसके दावे और किसकी रणनीति पर जनता मुहर लगाएगी.

HIGHLIGHTS

  • चतरा दौरे पर आएंगे बाबूलाल मरांडी
  • संकल्या यात्रा के तहत आयोजित होगा कार्यक्रम
  • दो जगहों पर कार्यक्रम में शिरकत करेंगे बाबूलाल मरांडी

Source : News State Bihar Jharkhand

jharkhand politics Babulal Marandi jharkhand latest news jharkhand local news Chatra News Sankalya Yatra
      
Advertisment