चाईबासा में कोल्हान प्रमंडल में आज सूबे के सीएम हेमंत सोरेन ने रोजगाल मेले में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. सीएम हेमंत सोरेन ने युवाओं को Offer Letter वितरित किया. अब इसपर भी राजनीति हो रही है. ताजा मामले में झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सीएम हेमंत सोरेन पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि जिस प्रमंडल में सीएम हेमंत सोरेन Offer Letter बांट रहे हैं लेकिन इसी प्रमंडल के साथ-साथ 14 नक्सल प्रभावित जिलों में काम कर रहे सहायक पुलिस कर्मियों को उनकी सेवा समाप्ति का पत्र दिया जा रहा है. बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर सीएम हेमंत सोरेन पर हमला बोलते हुए कहा है कि ये कहां का इंसाफ है?
बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट किया, 'मुख्यमंत्री जी कोल्हान प्रमंडल में रोजगार मेला लगा रहे हैं. अखबारों में छपे विज्ञापन के अनुसार वे ऑफर लेटर वितरित कर रहे हैं. लेकिन इसी प्रमंडल के साथ- साथ 14 नक्सल प्रभावित जिलों में कार्यरत सहायक पुलिस को सेवा समाप्ति का पत्र दिया जा रहा है. ये कहाँ का इंसाफ है? एक तरफ आप नियुक्ति पत्र बांटने का ढकोसला करते हैं और दूसरी तरफ हज़ारों युवाओं को बेरोजगार कर रहे हैं. 10 हजार मानदेय में काम करने वाले सहायक पुलिसकर्मियों की पीड़ा भी महसूस कीजिये हेमंत सोरेन जी.'
मुख्यमंत्री जी कोल्हान प्रमंडल में रोजगार मेला लगा रहे हैं। अखबारों में छपे विज्ञापन के अनुसार वे ऑफर लेटर वितरित कर रहे हैं। लेकिन इसी प्रमंडल के साथ- साथ 14 नक्सल प्रभावित जिलों में कार्यरत सहायक पुलिस को सेवा समाप्ति का पत्र दिया जा रहा है।
ये कहाँ का इंसाफ है? एक तरफ आप… pic.twitter.com/TT0F0Z5IXu
— Babulal Marandi (@yourBabulal) August 18, 2023
ये भी पढ़ें-700 महिलाओं को बनाया ठगी का शिकार, बोला 30 दिन में पैसा होगा दोगुना
सीएम हेमंत सोरेन ने वितरित किया Offer Letter
चाईबासा में कोल्हान प्रमंडलीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया. कार्यक्र में सूबे के सीएम हेमंत सोरेन बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे और 10,200 से अधिक युवाओं को ऑफर लेटर वितरित किया. इससे पहले चाईबासा पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन को जिला प्रशासन द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. चाईबासा में मुख्यमंत्री कोल्हान प्रमंडलीय रोजगार मेला में शामिल हुए. इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया, 'चाईबासा में कोल्हान प्रमंडलीय रोजगार मेला कार्यक्रम में शामिल हुआ. आज 10,200 से अधिक युवाओं को ऑफर लेटर प्रदान किया जा रहा है. इस अवसर पर आप सभी को अनेक-अनेक शुभकामनाएँ और जोहार.'
सीएम ने आगे कहा कि आज के रोजगार मेले में युवाओं को ऑफर लेटर दिया गया. इसमें 9, 500 बच्चे यहां के आदिवासी- मूलवासी हैं. और उनमें से 80% बच्चे आदिवासी, दलित और पिछड़ा वर्ग के हैं. इन सभी का नियोजन यहां की विभिन्न उपक्रमों में किया जा रहा है. सीएम ने आगे कहा कि मेरे जेहन में बारबार आता रहा कि यहां के स्थानीय हुनरमंद युवाओं को रोजगार से कैसे जोड़ा जाए. इसके लिए कानून बनाया गया. ताकि यहां कार्यरत निजी उपक्रमों में 75% स्थानीय को जगह मिले.
CM ने कहा कि आज 10,200 से अधिक युवाओं को ऑफर लेटर प्रदान किया जा रहा है. इस अवसर पर आप सभी को अनेक-अनेक शुभकामनाएँ और जोहार. सीएम ने आगे कहा कि आज के रोजगार मेले में युवाओं को ऑफर लेटर दिया गया. इसमें 9, 500 बच्चे यहां के आदिवासी- मूलवासी हैं. और उनमें से 80% बच्चे आदिवासी, दलित और पिछड़ा वर्ग के हैं. इन सभी का नियोजन यहां की विभिन्न उपक्रमों में किया जा रहा है. सीएम ने आगे कहा कि मेरे जेहन में बार-बार आता रहा कि यहां के स्थानीय हुनरमंद युवाओं को रोजगार से कैसे जोड़ा जाए. इसके लिए कानून बनाया गया. ताकि यहां कार्यरत निजी उपक्रमों में 75% स्थानीय को जगह मिले.
केंद्र पर भी बोला सीएम ने हमला
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नें जहां रोजगार का ऑफर लेटर वितरण किया वहीं केंद्र सरकार को भी आड़े हाथ लेते हुए तंज कसते हुए कहा कि राज्य का विकास में बाधा डाल रहें है. अदिवासी बोका नहीं है हमने तो राज्य भी लड़ कर लिया है और अब अपना अधिकार भी लड़ कर लेगे. उन्होंने कहा की मैं कोलहान की धरती पर अज पहली बार नहीं अया हूं कई बार अया हूं लाखों करोड़ो रूपये कि परिसंपती वितरण किया हूं करोड़ो अरबों रूपये का योजनाओं का भी शिलान्यास किया हूं.यह भी कहा गया कि कुछ ऐसी व्यवस्था है जिसके तहत सरकार शत प्रतिशत यहा के लोगो रोजगार के अवसर प्रदान करेगी.
HIGHLIGHTS
- सीएम हेमंत सोरेन पर बाबूलाल मरांडी ने बोला हमला
- रोजगार मेले को लेकर कसा तंज
- कहा-सहायक पुलिसकर्मियों को हेमंत सरकार दे रही सेवा समाप्ति पत्र
Source : News State Bihar Jharkhand