Advertisment

बाबूलाल मरांडी की पार्टी झाविमो ने विधायक प्रदीप यादव को थमाया कारण बताओ नोटिस

नोटिस में कहा गया है कि पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के निर्देशानुसार यादव को आज कारण बताओ नोटिस दिया गया है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
बाबूलाल मरांडी की पार्टी झाविमो ने विधायक प्रदीप यादव को थमाया कारण बताओ नोटिस

बाबूलाल मरांडी की पार्टी JVM ने विधायक प्रदीप को थमाया कारण बताओ नोटिस( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

झारखंड (Jharkhand) के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की पार्टी झारखंड विकास मोर्चा (Jharkhand Vikash Morcha) ने अपने विधायक प्रदीप यादव को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप के लेकर मंगलवार को कारण बताओ नोटिस जारी कर 48 घंटे के अंदर जवाब मांगा है. झाविमो के केंद्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह ने मंगलवार को पार्टी विधायक यादव को कारण बताओ नोटिस जारी कर 48 घंटे के भीतर जवाब मांगा है. नोटिस में कहा गया है कि पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) के निर्देशानुसार यादव को आज कारण बताओ नोटिस दिया गया है. 48 घंटे के भीतर जवाब नहीं मिलने पर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः झारखंडः अपना दुख दर्द लेकर उमड़े लोग और मुख्यमंत्री सबसे मिलते रहे

नोटिस में कहा गया है कि पिछले दिनों यादव ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की और वह लगातार कांग्रेस के संपर्क में हैं. मीडिया में उनके कांग्रेस में शामिल होने की तैयारी की भी खबरें लगातार आ रही हैं.

यह भी पढ़ेंः पूंजीपतियों और बड़े उद्योगपतियों के लिए तैयार किया गया केंद्रीय बजट: सोरेन

इस नोटिस के बाद विधायक प्रदीप यादव पर भी गाज गिरना तय माना जा रहा है. इससे पहले झाविमो ने विधायक बंधु तिर्की को भी पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप में पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. कयास लगाया जा रहा है कि झाविमो का जल्द ही भाजपा में विलय तय है. उल्लेखनीय है कि झारखंड विधानसभा चुनाव में झाविमो के तीन प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी, बंधु तिर्की और प्रदीप यादव विजयी हुए थे.

यह वीडियो देखेंः

jharkhand hindi news jharkhand politics JVM Babulal Marandi
Advertisment
Advertisment
Advertisment