बाबूलाल मरांडी ने कई जिलों के DC पर लगाया गंभीर आरोप, DGP से की ये बड़ी मांग

झारखंड के पूर्व सीएम व बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने राज्य के कई जिलों के डीसी पर गंभीर आरोप लगाया लगया है. उन्होंने कहा है कि कई जिलों के डीसी बीजपी कार्यकर्ताओं, नेताओं, विधायकों और सांसदों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं.

झारखंड के पूर्व सीएम व बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने राज्य के कई जिलों के डीसी पर गंभीर आरोप लगाया लगया है. उन्होंने कहा है कि कई जिलों के डीसी बीजपी कार्यकर्ताओं, नेताओं, विधायकों और सांसदों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
babulal marandi

बाबूलाल मरांडी( Photo Credit : फाइल फोटो)

झारखंड के पूर्व सीएम व बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने राज्य के कई जिलों के डीसी पर गंभीर आरोप लगाया लगया है. उन्होंने कहा है कि कई जिलों के डीसी बीजपी कार्यकर्ताओं, नेताओं, विधायकों और सांसदों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं. उनकी शिकायतों को कूड़ा समझते हैं और आवाज उठाने पर मुकदमें दर्ज करवा देते हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही दो जिलों के डीसी के कारनामों को वह सार्वजनिक करेंगे. साथ ही बाबूलाल मरांडी ने कई जिलों के डीसी पर जेएमएम कार्यकर्ता की तरह काम करने का भी आरोप लगाते हुए सूबे की हेमंत सरकार पर करारा हमला बोला है.

दो जिलों के डीसी की जल्द खोलूंगा पोल:

Advertisment

बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट किया, 'झारखंड के कुछ जिलों के जिलाधिकारी (DC) अपने को ज़िले का "राजा" समझ रहे हैं.भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार करना, जनहित से जुड़े किसी प्रार्थना पत्र को लटकाए रखना, दलालों के माध्यम से आ रहे कामों को तत्परता से करना, स्वयं झामुमो पार्टी के पदाधिकारी की तरह काम करना, भाजपा की विचारधारा से जुड़े लोगों , विधायकों-सांसदों को अपमानित करना, सरकार के काले कारनामे उजागर करने वालों पर झूठा केस-मुक़दमा कर परेशान करना, यही उनका काम है. कम से कम दो और ज़िलों के डीसी की कारस्तानी और उसका परिणाम जल्दी सबके सामने आएगा. कुछ ऐसे सीनियर अफ़सर भी केन्द्रीय जॉंच एजेंसियों के रडार पर हैं, जिन्होंने झारखंड को लूटने में कोई कसर उठा नहीं रखा है.अधिकारियों को यह नहीं भूलना चाहिए कि हेमंत सोरेन सदा सर्वदा के लिए सत्ता में नहीं हैं. समय बदलता है और सबके किये का हिसाब बराबर कर लेता है. देखते जाईये ……. अगला कौन?'

ये भी पढ़ें-Jharkhand News: 4 सालों की कड़ी मेहनत का मिला फल, आम को बेचकर लाखों कमा रहे विजय सिंह

डीजीपी से की ये बड़ी मांग

एक अन्य ट्वीट में बाबूलाल मरांडी ने ड्रग्स कारोबारियों के खिलाफ झारखंड के डीजीपी से कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने ट्वीट किया, 'साथियों, एक गंभीर विषय मेरे संज्ञान में आया है.पूर्वी सिंहभूम जिले के आस पास के क्षेत्रों में विशेषकर जमशेदपुर महानगर में ड्रग का कारोबार और इसका सेवन करने वालों की संख्या बहुत बढ़ गई है.बहुत परिवार इससे बिखर गए हैं.युवाओं में खतरनाक नशा करने का यह चलन झारखंड की युवा पीढ़ी को बर्बाद करेगा. नशा सामाजिक बुराई है, ड्रग तो पूरे जीवन को पंगु बना देता है.पंजाब के युवा इस दलदल में फंस गए थे, बहुतों का जीवन तबाह हो गया.बहुतों ने नशामुक्ति केंद्र जाकर इससे पीछा छुड़ाया. झारखंड के डीजीपी साहब से आग्रह है कि वे इस संवेदनशील विषय पर ध्यान दें, सभी जिला कप्तानों को इस संबंध में पत्र लिखें ताकि उनकी पुलिस ड्रग के कारोबार को झारखंड में पांव पसारने से रोके. अन्यथा बहुत देर हो जाएगी.'

HIGHLIGHTS

  • बाबूलाल मरांडी का बड़ा आरोप
  • 'जेएमएम कार्यकर्ताओं की तरह काम कर रहे कई जिले के डीसी'
  • 'आवाज उठाने पर दर्ज करा दी जाती है फर्जी FIR'
  • जल्द ही खोलूंगा दो जिलों के डीसी की पोल-बाबूलाल मरांडी

Source : News State Bihar Jharkhand

Hemant Soren Babulal Marandi Jharkhand political news
Advertisment