logo-image

बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, ट्वीट कर लगाया बड़ा आरोप

झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो प्रवर्तन निदेशालय के रडार पर हैं. उनके आप्त सचिव भी जांच के दायरे में हैं.

Updated on: 13 Oct 2022, 12:27 PM

Ranchi:

झारखंड में सियासी हलचलें थमने का नाम ही नहीं ले रहा. तमाम अधिकारी के बाद अब शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो प्रवर्तन निदेशालय के रडार पर हैं. उनके आप्त सचिव भी जांच के दायरे में हैं. इसके अलावा पूर्व आईएएस अधिकारी केके खंडेलवाल, दिलीप झा और आईपीएस अधिकारी गिरिडीह के एसपी अमित रेनू समेत कई अन्य भी जांच के दायरे में हैं. यह आरोप भाजपा विधायक दल के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने लगाया है. इसके साथ ही बाबूलाल मरांडी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर से ट्वीट करते हुए हेमंत सरकार पर निशाना साधा और जमकर हमला किया है. बाबूलाल मरांडी ने लिखा है कि भ्रष्टाचार की परतें खुल रही है. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो भी ईडी की जांच के दायरे में है. उनके अनुसार कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद से पूछताछ के क्रम में चीजें सामने आई हैं. ईडी ने उपरोक्त अधिकारियों के बारे में भी जानकारी मांगी गई है.

मालूम हो कि कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल फिलहाल प्रवर्तन निदेशालय की रिमांड पर हैं और उनसे पूछताछ जारी है. वे 14 अक्टूबर तक रिमांड पर हैं. सूत्रों के अनुसार अमित अग्रवाल ने कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं. अब देखना यह है कि शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का इस पर क्या जवाब आता है.