सेना जमीन घोटाला मामले में आरोपों का सामना कर रहे आईएएस छवि रंजन के एक पुराने वीडियो को बीजेपी नेता व झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने ट्विटर पर शेयर करते हुए सीएम हेमंत सोरेन से उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. बाबूलाल मरांडी ने वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी, आँखें खोलिये और ग़ौर से देखिये. देखिये कैसे ज़मीन महघोटालेबाज आईएएस छवि रंजन के नेतृत्व में पुलिस की ताक़त का दुरुपयोग के बल पर टेंट लगाकर कर रात में भी ज़मीन क़ब्ज़ा करवाया जाता था. ईडी की कारवाई के बाद ज़मीन क़ब्ज़ा जुल्म से पीड़ित हुए लोग अब ऐसी सैकड़ों तस्वीरें थोक के भाव एजेंसी और मीडिया को भेज रहे हैं. ये तस्वीरें आपके राज में राँची ज़मीन लूट पाप की कहानी खुद कह रहे हैं. इसके बाद भी आप जाँच और कार्रवाई नहीं करेंगे तो इस पाप के जुर्म में आपको जेल जाने से कौन बचायेगा?'
उन्होंने आगे लिखा, 'मेरी बातों को गंभीरता से लीजिये. इस महापाप के दोषी उन प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई करिये, जिन्होंने पैसों के लालच में आपकी नाक के नीचे आपकी नाक काटने का काम किया है. उन्हें सजा दीजिये. हो सकता है आपके प्रायश्चित करने से आपका पाप थोड़ा कट जाये. बाक़ी आपकी मर्ज़ी.'
एक अन्य ट्वीट में बाबूलाल मरांडी ने सूबे के सीएम हेमंत सोरेन और उनके परिजनों पर बिना नाम लिए हुए हमला बोलते हुए लिखा, 'राँची ज़मीन घोटाले की जाँच में मिल रहे कागजतों से बेईमानों एवं घोटालेबाज़ों के बारे में हैरान करने वाली ऐसी चीजो का पर्दाफ़ाश होने लगा है जिस पर पहली नज़र में कोई तुरत विश्वास नहीं करेगा. खबरों से पता चल रहा है कि काली कमाई एवं बेईमानी का धन खपाने के लिये झारखंड के प्रभावशाली राजनैतिक राज परिवार के कई लोग ऐसी सम्पत्तियों को छूपा रखने के लिये अपने और अपने पिता के नाम तक में हेराफेरी करने का गोरखधंधा किये हुए हैं. और क़ानून की पकड़ से बचने के लिये ऐसे ग़लत काम कर ली गई बेहिसाब सम्पत्तियों के बारे में आयकर या अन्य किसी विभाग से जानकारी छुपा रखी गई है. इसका खुलासा जाँच एजेंसियों को राँची ज़मीन महा घोटाला की जाँच के दरम्यान मिले कागजातों से हुआ है. अब ऐसे लोग घोटालेबाजी, जालसाज़ी में पकड़े जाने पर जेल जायेंगे तो बच निकलने के लिये आदिवासी होने की दुहाई देकर घड़ियाली आंसू बहायेंगे.'
HIGHLIGHTS
- बाबूलाल मरांडी ने पुराने वीडियो किया शेयर
- सीएम हेमंत सोरेन से की कड़ी कार्रवाई की मांग
- सीएम हेमंत सोरेन व उनके परिजनों पर भी बोला हमला
Source : News State Bihar Jharkhand