/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/21/edofficefilepic-26.jpg)
फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)
साहिबगंज में 1000 करोड़ के अवैध खनन मामले में ईडी के गवाह रहे विजय हांसदा के मुकरने के बाद सोशल मीडिया पर एक ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है. यह ऑडियो ईडी को मिला है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह बातचीत विजय हांसदा और मुकेश यादव के बीच हो रही है. ऑडियो में सुना जा सकता है कि विजय हांसदा पैसे की मांग रहा है और ये भी कह रहा है कि वो जल्दी इसपर विचार करें. विजय साथ ही कह रहा है कि गुड्डू उसे कोर्ट चलने का दबाव बन रहा है. आपको बता दें कि गुड्डु यानी पवितर यादव जिले में हुए अवैध खनन मामले में संदिग्ध है और ईडी उससे भी इस मामले में पूछताछ कर चुकी है. ऐसे में विजय हांसदा का ये ऑडियो अब अवैध खनन मामले में नए पेंच की तरह है. वायरल ऑडियो आपको सुनाते हैं.
#Ranchi: ED के गवाह विजय हांसदा का ऑडियो वायरल, अवैध खनन से जुड़े मामले में ED के गवाह हैं विजय हांसदा@dir_ed#JharkhandNews#NewsStateBiharJharkhandpic.twitter.com/4505Hgv2BT
— News State Bihar Jharkhand (@NewsStateBihar) August 21, 2023
ED के गवाह विजय हांसदा का ऑडियो वायरल
अवैध खनन से जुड़े मामले में ED के गवाह हैं विजय हांसदा
विजय हांसदा और मुकेश यादव के बीच का ऑडियो वायरल
ऑडियो में अवैध खनन मामले में संदिग्ध गुड्डू का भी जिक्र
न्यूज़ स्टेट बिहार-झारखंड नहीं करता ऑडियो की पुष्टि
इस वायरल ऑडियो की पुष्टि न्यूज़ स्टेट बिहार-झारखंड नहीं करता है. खैर, वायरल ऑडियो में साफ तौर पर सुना जा सकता है कि विकास हांसदा कह रहा है कि बहुत दिक्कत कर रहा है, कोर्ट जाने का दवाब बना रही है. प्रकाश बाबू भी कोई काम नहीं कर रहा है, हमारा काम कर दीजिए, हमें माल चाहिए. प्रकाश बाबू को डायरेक्ट कॉल कर दीजिए. प्रकाश बाबू को बोलिए जल्दी काम कर दें फिर हम देख लेंगे. कॉल के आखिर में विकास बोल रहा है कि ठीक है बात कीजिए और हमको कॉल कीजिए.
यह भी पढ़ें- झारखंड में सत्ता की सियासत, 2024 चुनाव से पहले सभी पार्टियां लगा रही जोर
कौन है विजय हांसदा?
विजय हांसदा ने अवैध खनन को लेकर दायर की थी याचिका
याचिका में पंकज मिश्रा समेत अन्य आरोपियों पर लगाए थे आरोप
नींबू पहाड़ी पर अवैध खनन को लेकर पुलिस में की थी शिकायत
पुलिस ने कार्रवाई के बजाय विजय हांसदा को ही जेल में बंद कर दिया
इसके बाद विजय हांसदा ने कोर्ट में याचिका दायर कर कार्रवाई की मांग की
कोर्ट से अपील की गई कि मामले की जांच केंद्रीय एजेंसी से कराई जाए
HIGHLIGHTS
- ED के गवाह विजय हांसदा का ऑडियो वायरल
- अवैध खनन से जुड़े मामले में ED के गवाह हैं विजय हांसदा
- विजय हांसदा और मुकेश यादव के बीच का ऑडियो वायरल
Source : News State Bihar Jharkhand