झारखंड में जल्द होने वाले हैं विधानसभा चुनाव, जायजा लेने रांची पहुंची ECI की टीम

झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेजी से चल रही हैं. निर्वाचन आयोग का सक्रियता से काम करना यह दर्शाता है कि चुनाव प्रक्रिया को सुदृढ़ और निष्पक्ष बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.

author-image
Ritu Sharma
एडिट
New Update
Jharkhand Assembly Chunav 2024

झारखंड असेंबली इलेक्शन 2024( Photo Credit : News Nation )

Jharkhand Assembly Chunav 2024: झारखंड में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इसके मद्देनजर निर्वाचन आयोग (ईसीआई) की गतिविधियां तेज हो गई हैं. वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त नितेश व्यास और धर्मेंद्र शर्मा के नेतृत्व में ईसीआई का एक छह सदस्यीय दल बुधवार को रांची पहुंचा. इस दल का उद्देश्य राज्य में चल रहे मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण की समीक्षा करना है. ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि कभी भी झारखंड विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा हो सकती है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: बद्रीनाथ हाईवे पर पातालगंगा में भयानक भूस्खलन, नेशनल हाईवे हुआ बंद

निर्वाचन आयोग की समीक्षा यात्रा

आपको बता दें कि ईसीआई के दल का स्वागत रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार, एसपीएनओ अमोल वी. होमकर, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा और रांची जिला के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने किया. यह दल राज्य में चुनाव तैयारियों की समीक्षा के लिए आया है और इसके लिए विभिन्न बैठकों का आयोजन किया जा रहा है.

मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण

झारखंड में मतदाता सूचियों का दूसरा विशेष पुनरीक्षण 25 जून से शुरू हो चुका है और यह 24 जुलाई तक चलेगा. पुनरीक्षित मसौदा मतदाता सूची 25 जुलाई को प्रकाशित होगी, जिसके बाद 9 अगस्त तक मतदाता दावे और आपत्तियां दर्ज कर सकते हैं. अंतिम मतदाता सूची 20 अगस्त को प्रकाशित की जाएगी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि गुरुवार को निर्वाचन आयोग की टीम जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ इस पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा करेगी.

चुनाव की तैयारियों पर विचार

वहीं मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, इस बार चुनाव को दो या तीन चरणों में कराने का प्रस्ताव है, जबकि 2019 में झारखंड विधानसभा चुनाव पांच चरणों में संपन्न हुआ था. इस पर अंतिम निर्णय चुनाव आयोग द्वारा लिया जाएगा. झारखंड विधानसभा में कुल 82 सीटें हैं, जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों का प्रतिनिधित्व है.

राजनीतिक दलों की स्थिति

झारखंड विधानसभा में विभिन्न राजनीतिक दलों का संतुलन कुछ इस प्रकार है :- झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के 27 सदस्य, कांग्रेस के 18 सदस्य, भाकपा-माले का एक सदस्य, आरजेडी का एक सदस्य, बीजेपी के 24 सदस्य, आजसू के तीन सदस्य, राकपा (अप) का एक सदस्य और निर्दलीय दो सदस्य शामिल हैं.

आगामी चुनावों के महत्व

साथ ही झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 प्रदेश की राजनीतिक दिशा को निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण और चुनावी तैयारियों की समीक्षा चुनाव आयोग की प्राथमिकता में हैं. निर्वाचन आयोग की यह यात्रा और समीक्षा बैठकें सुनिश्चित करती हैं कि चुनाव प्रक्रिया सुचारू और पारदर्शी रूप से संपन्न हो सके. बता दें कि इस बार के चुनावों में कई मुद्दे अहम हो सकते हैं, जैसे कि रोजगार, कृषि, स्वास्थ्य और शिक्षा. मतदाताओं की अपेक्षाएं और राजनीतिक दलों की रणनीतियां आगामी चुनावों को रोचक बनाएंगी.

HIGHLIGHTS

  • झारखंड विधानसभा चुनाव 2024
  • झारखंड में जल्द होने वाले हैं विधानसभा चुनाव
  • जायजा लेने रांची पहुंची ECI की टीम

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Source : News Nation Bureau

Bihar Assembly Elections Ranchi News Today ranchi News in Hindi election commission Ranchi News jharkhand assembly elections 2024 Jharkhand Assembly Election 2024 ECI jharkhand-news jharkhand hindi news Assembly Elections 2024 Jharkhand Assembly Election
      
Advertisment