चाईबासा: डायन का आरोप लगाकर बुजुर्ग महिला की सरिये से पीट-पीटकर हत्या

मृतिका के बेटा अनिल कुमार हेम्बरोम उर्फ बबलू द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, डायन बिसाही के संदेह में उसकी मां की हत्या की गई है.

मृतिका के बेटा अनिल कुमार हेम्बरोम उर्फ बबलू द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, डायन बिसाही के संदेह में उसकी मां की हत्या की गई है.

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
hatya two

वारदात के बाद बुजुर्ग महिला का शव ( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत काटे पाड़ा बुरूसाई में शनिवार की रात सुप्त अवस्था में कमरे के अंदर 63 वर्षीय वृद्धा सरस्वती हेंब्रम की हत्या भतीजे ने सरिया से वार करके कर दी. मौके से हत्यारोपी फरार हो गया. मृतिका के बेटा अनिल कुमार हेम्बरोम उर्फ बबलू द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, डायन बिसाही के संदेह में उसकी मां की हत्या की गई है. बबलू ने बताया कि, उसकी मां बुरूसाई टोला में ही उनके आवास से करीब 400 मीटर की दूरी पर अवस्थित मकान पर विधवा छोटी बहू तथा पोता पोती के साथ रहती थी. रात्रि में बुधराम हेंब्रोम हत्या करने की नियत से सरिया तथा भुजौली आदि लेकर उसकी मां के कमरे के पास पहुंचा. दरवाजे को लात मारकर खोला और अंदर प्रवेश कर गया.

Advertisment

सरिये से बुजुर्ग महिला पर किया गया वार

बबलू ने बताया कि बुधराम ने कमरे के अंदर सोई हुई सरस्वती के गर्दन पर सरिया से गर्दन तथा छाती पर वार कर हत्या कर दी. मृतिका के गर्दन पर सरिया या भुजाली से घोंपने के जख्म भी हैं. इस बीच विधवा बहू को भनक लगी तो वह अपने भसुर को फोन पर घटना की जानकारी दी. बबलू के मुताबिक, घटना की सूचना मिलते ही रात्रि में सुनील कुमार हेंब्रोम अपने मां के घर के पास पहुंचा तो देखा कि आरोपी वहीं पर था. उसने आरोपी के हाथ से सरिया व अन्य धारदार हथियार छीन लिया. फिर जब अंदर कमरे में गया तो उसकी मां जख्मी हालत में मिली. जब फिर बाहर निकला तो आरोपी वहां से फरार हो चुका था.

ये भी पढ़ें-RJD मिलन समारोह में बोले तेजस्वी-'झारखंड में कोई हमें कमजोर ना समझे'

हत्यारोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर

मामले की जानकारी मृतिका के बेटे बबलू द्वारा पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या से जुड़ी धाराओं में एफ.आई.आर. दर्ज कर उसकी तलाश में उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. पुलिस आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.

रिपोर्टर: संतोष वर्मा

HIGHLIGHTS

  • बुजुर्ग महिला की डायन के आरोप में हत्या
  • भतीजे ने की महिला की हत्या
  • सरिया से पीट-पीटकर की हत्या
  • FIR दर्ज, हत्यारोपी की तलाश जारी

Source : News State Bihar Jharkhand

Chaibasa News Chaibasa Crime News Murder in Chaibasa
      
Advertisment