रांची में एक एथलीट की हुई मौत, खिलाड़ियों ने जमकर किया हंगामा

रांची में एक एथलीट अंजली उरांव की मौत होने के बाद देर रात खिलाड़ियों ने जमकर हंगामा किया. सभी ने बीच सड़क प्रदर्शन किया है. उनका आरोप है कि खेलगांव प्रबंधन की लापरवाही के कारण अंजली की मौत हुई है. अचानक तबियत बिगड़ जाने के कारण अंजली की मौत हो गई.

author-image
Rashmi Rani
New Update
khiladi

खिलाड़ियों ने किया हंगामा ( Photo Credit : फाइल फोटो )

रांची में एक एथलीट अंजली उरांव की मौत होने के बाद देर रात खिलाड़ियों ने जमकर हंगामा किया. सभी ने बीच सड़क प्रदर्शन किया है. उनका आरोप है कि खेलगांव प्रबंधन की लापरवाही के कारण अंजली की मौत हुई है. अचानक तबियत बिगड़ जाने के कारण अंजली की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सुबह उसकी तबियत खराब हो गई लेकिन अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.  खिलाड़ियों ने खेलगांव प्रबंधन की कुव्यवस्था को प्रबंधन के सामने उजागर किया है. 

Advertisment

एक एथलीट थी अंजली

आपको बता दें कि अंजली उरांव एक एथलीट थी जिसके लिए वो खेल गांव में प्रशिक्षण ले रही थी, लेकिन रविवार की सुबह उसकी तबियत बिगड़ने लगी गई और थोड़ी देर बाद ही उसकी मौत हो गई. उसकी मौत के बाद उसके सभी साथी खिलाड़ियों का गुस्सा फूट पड़ा और सभी सड़क पर उतर आय. जमकर नारेबाजी की गई, घंटों सड़क को जाम किया गया. 

कई जिलों से चयनित होकर आते हैं खिलाड़ी 

मालूम हो की खेलगांव हॉस्टल में तीरंदाजी, साइक्लिंग, फुटबॉल कुश्ती, समेत दूसरे खेलों से जुड़े खिलाड़ी प्रशिक्षण ले रहे हैं. यह सभी कैडेट्स राज्य के कई जिलों से चयनित होकर यहां आय हैं. 

खेलगांव प्रबंधन है अंजली की मौत का जिम्मेदार

अंजली की मौत का जिम्मेदार खिलाड़ियों ने खेलगांव प्रबंधन को ठहराया है. खिलाड़ियों ने यहां के खानपान और इलाज में हो रही परेशानी को और प्रबंधन की कुव्यवस्था को सबके सामने उजागर किया है. उनका कहना है कि अंजली इसी कुव्यवस्था का शिकार हुई है. जिसके कारण उसकी मौत हो गई. 

यह भी पढ़ें : नबालीग लड़की से छेड़खानी करना पड़ा महंगा, जिंदगी और मौत से जूझ रहा युवक

शनिवार को ही अंजलि की तबियत हो गई थी खराब 

वहीं, दूसरी तरफ JSSPS प्रबंधन की ओर से ये कहा गया कि शनिवार को ही अंजलि की तबियत खराब हो गई थी जिसके बाद कोच और वार्डन ने उसे दवा दी थी तो उसकी तबियत में सुधार आ गई थी. शनिवार की शाम में वो बाहर टहल भी रही थी लेकिन रविवार की सुबह अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई. जिसके बाद उसे अस्पताल भेजा गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. 

HIGHLIGHTS

  • रांची में एक एथलीट अंजली उरांव की हुई मौत
  • खिलाड़ियों ने अंजली की मौत का जिम्मेदार खेलगांव प्रबंधन को ठहराया 
  • देर रात खिलाड़ियों ने बीच सड़क जमकर किया हंगामा 

Source : News State Bihar Jharkhand

Ranchi Police ranchi crime news Ranchi News jharkhand-news
      
Advertisment