कोरोना मरीज लेने पहुंची एंबुलेंस पर हमला, ड्राइवर ने भागकर बचाई जान

रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में डॉक्टर और एंबुलेंस के ड्राइवर पर लोगों ने हमला कर दिया. हालात यह हो गए कि ड्राइवर को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी.

रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में डॉक्टर और एंबुलेंस के ड्राइवर पर लोगों ने हमला कर दिया. हालात यह हो गए कि ड्राइवर को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
pregnant woman to the ambulance

एंबुलेंस( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए कोरोना वॉरियर्स दिन रात काम कर रहे हैं. डॉक्टर मरीजों को ठीक करने के लिए पूरी मुस्तैदी से लगे हुए हैं. रांची में एक ऐसा मामला सामने आया है जिससे आप शर्मसार हो जाएंगे. रांची के हिंदपीढ़ी में तीन लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने के जानकारी मिली थी. 13 अप्रैल की रात स्वास्थ्य विभाग की टीम यहां पहुंची. इनके साथ पुलिस की टीम भी सुरक्षा के लिए मौजूद थी. यहां टीम को भारी विरोध का सामना करना पड़ा और लोगों ने टीम पर हमला कर दिया.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः पिछले 24 घंटों में 1200 से ज्यादा नए मामले आए सामने, 10 हजार के पार पहुंचा कुल आंकड़ा

जानकारी के मुताबिक कुर्बान चौक के लोगों ने लाइट बुझाकर कोरोना संक्रमितों को अस्पताल पहुंचाने के लिए गई टीम पर हमला बोल दिया. लोगों ने चार एंबुलेंस और उसकी सुरक्षा में कई पीसीआर वैन और स्वास्थ्य कर्मियों पर ईंट-पत्थरों से हमला किया गया. हमलावरों ने एक एंबुलेंस को तोड़ दिया. एंबुलेंस ड्राइवर अनिल और भेंगरा ने थाने में जाकर अपनी जान बचाई.

यह भी पढ़ेंः लॉकडाउन में शादी करने जा रहे दूल्हा और रिश्तेदारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इलाका किया सील
इस इलाके में कोरोना के मामले सामने आने के बाद हिंदपीढ़ी को सील कर दिया गया है. चिंताजनक बात यह है कि जिन तीन लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी उनमें से केवल एक ही मरीज को अभी निकाला जा सका है. 2 लोग अभी भी हिंदपीढ़ी में ही हैं. 

Source : News State

corona-virus Ranchi ambulance attach
Advertisment