Advertisment

7 आदिवासियों की हत्या पर अमित शाह ने हेमंत सोरेन सरकार को घेरा, दी यह चेतावनी

अमित शाह ने साफ तौर पर चेतावनी देते हुए कहा कि अगर राज्य में कानून व्यवस्था न सुधरी तो इसके खिलाफ बीजेपी सड़क से संसद तक संघर्ष करेगी

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Amit Shah

7 आदिवासियों की हत्या पर अमित शाह ने हेमंत सरकार को घेरा, दी चेतावनी( Photo Credit : News State)

Advertisment

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और देश के गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने पश्चिम सिंहभूमि में 7 आदिवासियों की निर्मम हत्या के मामले पर झारखंड की हेमंत सोरेन (Hemant Soren) सरकार को जमकर घेरा है. अमित शाह ने साफ तौर पर चेतावनी देते हुए कहा कि अगर राज्य में कानून व्यवस्था न सुधरी तो इसके खिलाफ बीजेपी (BJP) सड़क से संसद तक संघर्ष करेगी. इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि सत्ता में रहते हमारी पार्टी ने जितना काम किया, उससे अधिक काम हम विपक्ष में रहते हुए करेंगे. अमित शाह ने आज राजधानी रांची (Ranchi) में मिलन समारोह को संबोधित करते हुए यह बातें कही.

यह भी पढ़ेंः झाविमो का बीजेपी में हुआ विलय, बाबूलाल मरांडी ने अमित शाह की मौजूदगी में थामा हाथ

पश्चिम सिंहभूमि हत्याकांड का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा, 'झारखंड में पश्चिम सिंहभूमि में 7 आदिवासियों की निर्मम हत्या कर दी गई, उसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होती. अगर ऐसी ही कानून व्यवस्था चलती रही तो भाजपा इसके खिलाफ सड़क पर भी संघर्ष करेगी, विधानसभा में भी संघर्ष करेगी और संसद में भी संघर्ष करेगी.' उन्होंने आगे कहा, 'विपक्ष में रहते हुए बीजेपी झारखंड सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का समर्थन करेगी. लेकिन हम नक्सलवाद, आतंकवाद और भ्रष्टाचार को प्रोत्साहित करने के प्रयासों का विरोध करेंगे। हम विधानसभा के भीतर और बाहर इन मुद्दों के खिलाफ लड़ेंगे.'

अमित शाह ने कहा कि झारखंड की जनता ने जो जनादेश दिया है, बीजेपी उसका सम्मान करती है और हम झारखंड की जनता को भरोसा दिलाते हैं कि सत्ता में रहते हमने जितना काम किया, उससे अधिक काम विपक्ष में रहते हुए करेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा का लक्ष्य देश और प्रदेश को आगे बढ़ना है. मां भारती को सर्वोच्च स्थान पर स्थापित करना है. शाह ने कहा कि रघुबर दास ने अपने 5 साल के कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया.

यह भी पढ़ेंः चुनाव से पहले बाबूलाल मरांडी की पार्टी का BJP में विलय होता तो झारखंड विधानसभा की तस्‍वीर कुछ और होती

गृह मंत्री ने आगे कहा, 'मोदी जी ने इस बार प्रधानमंत्री बनने के बाद अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिर के लिए संसद में ट्रस्ट बनाने की घोषणा करके भव्य श्रीराम मंदिर के काम को गति दी है. कुछ ही समय में अयोध्या में एक भव्य श्रीराम मंदिर हम देख पाएंगे.' शाह ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुच्छेद 370 और 35A को निरस्त कर यह सुनिश्चित किया कि कश्मीर हमेशा के लिए भारत का अभिन्न अंग बन जाए.'

बता दें कि राजधानी रांची में आज बीजेपी की ओर से मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जहां झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) के प्रमुख बाबूलाल मरांडी ने बीजेपी में वापसी की. उन्होंने बीजेपी ज्वॉइन करने के साथ ही अपनी पार्टी झाविमो का भी भगवा पार्टी में विलय कर दिया. इस मौके पर अमित शाह के अलावा रघुबर दास और तमाम नेता मौजूद थे.

Source : dalchand

Ranchi cm-hemant-soren jharkhand hindi news amit shah Jharkhand
Advertisment
Advertisment
Advertisment