चोरों का अजब गजब कारनामा, दिनदहाड़े ट्रक लेकर पहुंचे थे चोरी करने
धनबाद जिले के तोपचांची थाना क्षेत्र अंतर्गत खेशमी की पूरी घटना है. जहां रखे जलापूर्ति योजना के पाइप को चोरी करने के लिए 12 से अधिक की संख्या में चोर ट्रक के साथ पहुंचे थे. दिनदहाड़े जलापूर्ति पाइप को चोर ट्रक में लोड कर रहे थे.
ट्रक लेकर पहुंचे थे चोरी करने ( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)
धनबाद में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ चुका है कि पुलिस का डर उनके मन से खत्म हो चुका है. सरेआम घटना को अंजाम दे देते हैं. धनबाद से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुन चोरों की हिम्मत का आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं. जहां दिन दहाड़े चोर जलापूर्ति योजना के पाइप को चोरी करने आय थे और अपने साथ ट्रक भी लेकर आये थे. चोर सभी पाइप को ट्रक में लोड करने लग गए थे, लेकिन जब ग्रमीणों ने उन्हें देखा तो उन्हें शक हुआ. जब चोरों से पूछताछ की गई तो जो बात सामने आई उसने सभी को हैरानी में डाल दिया.
Advertisment
12 से अधिक की संख्या में आये थे चोर
दरअसल धनबाद जिले के तोपचांची थाना क्षेत्र अंतर्गत खेशमी की पूरी घटना है. जहां रखे जलापूर्ति योजना के पाइप को चोरी करने के लिए 12 से अधिक की संख्या में चोर ट्रक के साथ पहुंचे थे. दिनदहाड़े जलापूर्ति पाइप को चोर ट्रक में लोड कर रहे थे. स्थानीय ग्रामीणों को जब इसकी जानकारी हुई तो पाइप लोड करने वाले लोगों से पुछताछ शुरू कर दिया, लेकिन उन्होंने कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया. जिसके बाद ग्रामीणों को उन पर शक हुआ और इसकी जानकारी पुलिस को दी गई.
बता दें कि पहले भी 54 पाइप की चोरी हो चुकी है. चोरों पर शक होने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना ठेकेदार और पुलिस को दी. जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची कई चोर मौके से भाग निकले. वहीं, पांच चोरों को पुलिस ने मौके से पकड़ लिया. पुलिस पांचों चोरो को गिरफ्तार कर थाने ले आई. मौके से ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने चोरो के खिलाफ जलापूर्ति योजना की पाइप को चोरी करने का मामला दर्ज कर लिया है और सभी को जेल भेज दिया गया है. वहीं, इस मामले में ठेकेदार ने कहा कि जलापूर्ति योजना की पाइप को तीन दिन पहले दिनदहाड़े 54 पीस चोरी कर लिया गया था. ग्रामीण उस दिन गलतफहमी में रह गये थे, लेकिन आज जब फिर से पाइप चोरी करने चोर पहुंचे तो उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया गया.
HIGHLIGHTS
दिनदहाड़े जलापूर्ति योजना के पाइप की चोरी करने आय थे चोर
12 से अधिक की संख्या में चोर ट्रक के साथ पहुंचे थे
पहले भी जलापूर्ति योजना के 54 पाइप की हो चुकी है चोरी