पिकनिक मनाकर रांची लौटे सभी विधायक, थोड़ी देर में CM आवास पर होगी बैठक

सभी विधायकों के साथ खूंटी के लतरातू में पिकनिक मनाकर रांची वापिस लौटे. थोड़ी देर में सीएम आवास पर बैठक होगी.

सभी विधायकों के साथ खूंटी के लतरातू में पिकनिक मनाकर रांची वापिस लौटे. थोड़ी देर में सीएम आवास पर बैठक होगी.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
hemant soren photo

पिकनिक मनाकर रांची लौटे सभी विधायक( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

झारखंड में सियासत तेज हो चुकी है, जहां सियासी संकट के बीच हेमंत सोरेन ने दूसरे दिन मुख्यमंत्री आवास पर करीब सुबह 11 बजे बैठक बुलाई गई थी तो वहीं बैठक के बाद सीएम आवास से हेमंत 41 विधायकों के साथ लगभग 1.30 बजे बस में सवार होकर रांची से रवाना हो गए. 41 विधायकों को ले जाने के लिए तीन बस सीएम आवास के बाहर आई थी, जिसमें सवार होकर सभी विधायक रांची से बाहर निकले. वहीं पहले खबर यह सामने आई थी कि सभी विधायकों के साथ सीएम छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हुए हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और सीएम सभी विधायकों के साथ खूंटी के लतरातू डैम पर बने रिजॉर्ट में पिकनिक मनाते नजर आए. वहीं पिकनिक के बाद एक बार फिर सभी विधायक रांची वापिस लौट चुके हैं.

Advertisment

खबरों की मानें तो वापिस लौटने के बाद एक बार फिर UPA विधायकों के साथ सीएम आवास पर हेमंत सोरेन की बैठक होने वाली है. 

क्या है मामला
बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन पर ऑफिस ऑफ प्रॉफिट का आरोप लगाते हुए खनन लीज और शेल कंपनियों में हिस्सेदारी बताई गई है. दरअसल, विपक्षी पार्टी बीजेपी ने हेमंत सोरेन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सीएम रहते हुए अपने नाम खदान आवंटित की थी. इतना ही नहीं सोरेन पर झारखंड के अनगड़ा में पत्थर खदान लीज पर लेने का भी आरोप है. साथ ही सोरेन परिवार पर शैल कंपनी में इन्वेस्ट कर काफी संपत्ति अर्जित करने का आरोप है. 

Source : News Nation Bureau

cm-hemant-soren hindi news jharkhand politics Jharkhand News Hindi
Advertisment