Dhanbad News: मंत्री चंपई सोरेन के हस्तक्षेप के बाद माने लोग, मृतक के बेटे को MPL में मिली नौकरी, 15 लाख मुआवजा भी मिला

निरसा MPL के मुख्य द्वार पर मजदूर विजय किस्कू के शव को लेकर पिछले 5 दिनों से मुआवजा और नियोजन की मांग को लेकर चल रहे धरना का आज मंत्री चंपई सोरेन के हस्तक्षेप के बाद समाप्त हो गयी है.

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
mantri

मंत्री चंपई सोरेन ने मृतक के पुत्र को नियुक्ति व मुआवजा भी दिया( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

निरसा MPL के मुख्य द्वार पर मजदूर विजय किस्कू के शव को लेकर पिछले 5 दिनों से मुआवजा और नियोजन की मांग को लेकर चल रहे धरना का आज मंत्री चंपई सोरेन के हस्तक्षेप के बाद समाप्त हो गयी है. झारखंड के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने MPL प्रबंधक से मिलकर मृतक विजय किस्कू के पुत्र को नौकरी और परिवार को 15 लाख रुपय का चेक दिया है.  मंत्री चंपई सोरेन ने अपने हाथों से नियोजन नियुक्ति पत्र दिया है. मौके हजारों की संख्या में आदिवासी समाज के लोगों व झामुमो कार्यकर्ता मौजूद है.  मंत्री चंपई सोरेन के आते ही जिंदाबाद के नारे लगाए गए.

Advertisment

चंपई सोरेन MPL कंपनी के अंदर गए और परिजन को नौकरी और नियुक्ति पत्र दिया है. इस दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला के तमाम पुलिस पदाधिकारी एसडीएम, एंड ऑर्डर डीएसपी , निरसा सीओ , बीडीओ के साथ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे. नियुक्ति पत्र और 15 लाख के चेक देने के बाद मंत्री चंपई सोरेन ने लोगों को संबोधित भी किया और जिला प्रशासन को आदेश दिया है कि मृतक विजय किस्कू के शव को एम्बुलेंस से पूरे आदिवासी परम्परा के अनुसार अंतिम संस्कार किया जाय. उन्होंने कहा कि MPL मृतक विजय किस्कू के अन्य तीन पुत्र की पढ़ाई का खर्च देगा. जिसके बाद धरना समाप्त किया गया. 

ये भी पढ़ें-IAS KK Pathak के खिलाफ बोलने पर गुरू जी को कर दिया गया सस्पेंड, बहन राखी बांधने पहुंची थी स्कूल में

आपको बताते चले की MPL में इलेक्ट्रीशियन के पद पर कार्यरत विजय किस्कू की मौत गंभीर बीमारी से हो गई थी. इसके इलाज MPL द्वारा कोई सहयोग नहीं दिया गया था. मौत के बाद परिजन मृतक विजय किस्कू के शव को लेकर मुआवजा और नियोजन की मांग को लेकर धरना पर बैठ गए. धरना पिछले  पिछले 5 दिनों से चल रहा था. समर्थन में कई राजनीति दल आये और अपना वाहवाही लिया लेकिन अंतत: सरकार के मंत्री चंपई सोरेन के हस्तक्षेप के बाद रविवार की शाम मांग पूरी हुई और धरना समाप्त हो गया.

रिपोर्ट: नीरज कुमार

HIGHLIGHTS

  • विजय किस्कू के परिजनों ने खत्म किया धरना
  • 5 दिन से MPL के गेट के सामने शव रखकर कर रहे थे धरना प्रदर्शन
  • मंत्री चंपई सोरेन के हस्तक्षेप के बाद खत्म हुआ धरना
  • 15 लाख रुपए मुआवजा और MPL  में किस्कू के बेटे को नौकरी

Source : News State Bihar Jharkhand

Dhanbad MPL Minister Champai Soren Dhanbad news MPL Dhanbad
      
Advertisment