बिहार में लगातार गिर रहे पुल के बीच अब पड़ोसी राज्य झारखंड से पुल गिरने की खबर सामने आ रही है. झारखंड में भी एक निर्माणाधीन पुल रातोंरात गिर गया. यह पुल साढ़े 5 करोड़ की लागत से तैयार किया जा रहा था. बता दें कि पुल का निर्माण पिछले पांच सालों से किया जा रहा था. यह पुल गिरिडीह और जमुई को जोड़ने का काम करती, लेकिन मानसून के आते ही पुल गिरकर ध्वस्त हो गया. गिरिडीह के देवरी प्रखंड के अरगा नदी पर पुल का निर्माण किया जा रहा था. सोचने वाली बात यह है कि पिछले पांच सालों से इस पुल का निर्माण किया जा रहा था, लेकिन अब तक बनकर तैयार नहीं हो पाया.
गिरिडीह में गिरा निर्माणाधीन पुल
बता दें कि शनिवार को प्रदेश में भारी बारिश हुई थी. जिससे नदी का जलस्तर बढ़ गया था. वहीं, नदी के तेज बहाव से निर्माणाधीन पुल का एक पिलर पानी में धंस गया और इससे गार्डर टूट कर गिर गया. वहीं, एक और पिलर टेढा हो गया. पुल के पिलर गिरने की तेज आवाज आई. आवाज को सुनकर गांव के लोग वहां एकत्रित हो गए. इसकी जानकारी मुखिया को भी दी. पिलर गिरने से लोग बुरी तरह डर गए. पुल का निर्माण 5 करोड़ की लागत से किया जा रहा था. रविवार को घटनास्थल पर पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता विनय कुमार से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि ये उनके कार्यकाल से पहले की योजना है और इसमें ठेकेदार की लापरवाही सामने आई है. जिसके कारण पुल का एक पिलर धंस गया और फिर गिर गया. मामले में ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
बिहार में 11 दिनों के अंदर गिरे 5 पुल
हैरानी की बात यह है कि पिछले पांच सालों से इस पुल का निर्माण किया जा रहा है और मानसून आते ही पुल गिर गया. इस पुल के गिरने से जमुई और गिरिडीह जाने का रास्ता था, वो भी बंद हो गया. आपको बता दें कि बिहार में हाल के कुछ दिनों में एक के बाद एक 5 पुल के गिरने का मामला सामने आया है. बिहार के अररिया, सीवान, मोतिहारी, किशनगंज के बाद मधुबनी में भी पुल गिरने का मामला सामने आया है.
HIGHLIGHTS
- गिरिडीह में गिरा निर्माणाधीन पुल
- पिछले 5 सालों से हो रहा था निर्माण कार्य
- बिहार में 11 दिनों के अंदर गिरे 5 पुल
Source : News State Bihar Jharkhand