आखिर क्यों बाबूलाल मरांडी ने CM हेमंत सोरेन को कहा 'एक्सिडेंटल उत्तराधिकारी'

बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेंत सोरेन पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि स्कूल में पढ़नेवाली बच्चियां बदहाली की वजह से तंग आकर सड़क पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए बैठ जाती हैं और बाप-बेटे (सीएम हेमंत सोरेन और शिबू सोरेन) सरकार के करोड़ो रुपए पानी की तरह बहा

author-image
Shailendra Shukla
New Update
babulal marandi

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

एक बार फिर से झारखंड के बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सूबे के सीएम हेमंत सोरेन पर करारा हमला बोला है. इस बार उन्होंने बीते कल यानि 11 अगस्त 2023 को रांची टाटा मार्ग पर बुंडू में धरने पर बैठे छात्राओं का सहारा लिया है और उनकी आवाज उठाई है. बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेंत सोरेन पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि स्कूल में पढ़नेवाली बच्चियां बदहाली की वजह से तंग आकर सड़क पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए बैठ जाती हैं और बाप-बेटे (सीएम हेमंत सोरेन और शिबू सोरेन) सरकार के करोड़ो रुपए पानी की तरह बहा रहे हैं और अपना चेहरा चमका रहे हैं.

Advertisment

बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट किया, 'एक ओर जब आदिवासी दिवस के नाम पर बाप-बेटे सरकारी करोड़ों रूपये पानी की तरह बहाकर अपना चेहरा चमका रहे थे. ठीक उसी समय सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली ये बच्चियॉं स्कूल की बदहाली के चलते नरक समान जीवन से तंग आकर सड़क पर बैठ कर विरोध जता रही थीं. ये नजारा राँची-टाटा मार्ग पर बुंडू का है.'

ये भी पढ़ें-झारखंड आदिवासी महोत्सव 2023: CM हेमंत सोरेन ने लिया हिस्सा, रंगारंग कार्यक्रम ने लोगों का मोहा मन

मरांडी ने आगे लिखा, 'बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं का कहना है कि स्कूल में सुरक्षा गार्ड नहीं है. टॉयलेट खुद साफ करना पड़ता है.पीने का पानी तक नहीं है, गंदे पानी से खाना बनाया जा रहा है. प्रिंसिपल को कोई मतलब नहीं है, बच्चियों ने कहा कि ऐसा लगता है जैसे हमलोग अनाथ आश्रम में रह रहे हैं.'

उन्होंने आगे लिखा, 'हेमंत बाबू दो दिनों के आदिवासी दिवस में झारखंड के विभूतियों की जगह आपने खुद और अपने पिता का चेहरा चमकाने के लिये जो सरकारी अरबों रूपये पानी की तरह बहाया, उसी पैसे का थोड़ा हिस्सा इन बच्चियों के स्कूल की दुर्दशा ठीक करने में खर्च कर दिया होता आपको इनकी दुआ मिलती. लेकिन आपकी नज़र में तो झारखंड में एक ही आदिवासी परिवार है-“सोरेन राज परिवार” और आप उसके एकमात्र एक्सिडेंटल उत्तराधिकारी हैं.'

HIGHLIGHTS

  • बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन पर बोला करारा हमला
  • सीएम सोरेन को बताया 'एक्सिडेंटल उत्तराधिकारी'
  • स्कूली छात्राओं के धरना प्रदर्शन को लेकर कसा तंज

Source : News State Bihar Jharkhand

cm-hemant-soren Babulal Marandi Hemant Soren
      
Advertisment