दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन सजग, सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम

सदर थाना में अयोजित शांति समिति की बैठक में हिदू मुस्लिम वर्ग के बुद्धिजीवी वर्ग के लोग शामिल हुए. इस बैठक में पूजा के दौरान असमाजिक तत्वों पर नजर रखने का निर्णय लिया गया.

सदर थाना में अयोजित शांति समिति की बैठक में हिदू मुस्लिम वर्ग के बुद्धिजीवी वर्ग के लोग शामिल हुए. इस बैठक में पूजा के दौरान असमाजिक तत्वों पर नजर रखने का निर्णय लिया गया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
garhwa news

दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन सजग( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

सदर थाना में अयोजित शांति समिति की बैठक में हिदू मुस्लिम वर्ग के बुद्धिजीवी वर्ग के लोग शामिल हुए. इस बैठक में पूजा के दौरान असमाजिक तत्वों पर नजर रखने का निर्णय लिया गया. साथ ही साथ सोशल मीडिया पर पैनी निगाह रखने के लिए समाज के दोनों वर्गों के लोगों ने जिला प्रशासन से आग्रह किया. पूजा के दौरान शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने हर पंडाल में पुलिस बल की तैनाती करने का निर्णय लिया गया. वहीं नगर परिषद के सभागार कक्ष में नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केसरी के अध्यक्षता में नगर परिषद शहर क्षेत्रों के दुर्गा पूजा पंडाल समिति की पदाधिकारियों की बैठक की गई. जिसमें सभी पूजा पंडाल के अध्यक्ष सचिव एवं सदस्य ने अपने-अपने पूजा पंडाल की व्यवस्था को लेकर बात रखी. 

Advertisment

सबसे पहले सभी पंडालों के अध्यक्षों सचिव के समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई. सभी पंडालों पर समितियों के पदाधिकारियों के द्वारा जो बातें सामने आई, उसे नगर परिषद के द्वारा संज्ञान में लेते हुए नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केसरी ने कहा कि नगर परिषद गढ़वा के द्वारा एक गाइड लाइन जारी की जा रही है, इसका पालन सभी पूजा पंडालों के लोगों को करना अनिवार्य है. पूजा पंडालों को सजाने व संवारने के लिए सिंथेटिक कपड़ा के बजाय कॉटन कपड़ा का प्रयोग करना है.

पूजा पंडालों को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने के लिए प्लास्टिक की जगह पतल का दोना प्रसाद वितरण के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. सभी पंडालों पर दो-दो डस्टबिन रखना अनिवार्य है. सभी पूजा पंडाल पर अपने-अपने ध्वनि यंत्र को धीमी गति से बजाना है, जिससे की लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े. नगर परिषद गढ़वा के द्वारा टीम बनाकर सफाई की व्यवस्था प्रतिदिन एक टास्क फोर्स सफाई कर्मी पूरी रात दिन सफाई प्रभारी के साथ पंडाल की साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी.

रिपोर्टर- धर्मेन्द्र कुमार 

Source : News Nation Bureau

Jharkhand News Garhwa News garhwa durga puja durga puja details
Advertisment