/newsnation/media/post_attachments/images/2022/09/23/dhanbad-police-70.jpg)
साढ़े 35 लाख रुपये की ठगी का आरोप है. ( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
साइबर क्राइम के एक मामले में दिल्ली पुलिस धनबाद पहुंची. उसने आरोपी महादेव रविदास को गिरफ्तार कर लिया है. इस पर साढ़े 35 लाख रुपये की ठगी का आरोप है. कई दिनों से दिल्ली साइबर सेल की पुलिस बरडंगाल के रहने वाले महादेव रविदास को पकड़ने का प्लान बना रही थी. इसी के तहत एमपीएल ओपी क्षेत्र के लेराडीह गांव में महादेव की मौसी के घर से उसे गिरफ्तार किया गया है. आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से दिल्ली साइबर सेल की पुलिस टीम ने महादेव रविदास को साइबर क्राइम मामले में पकड़ने का जाल बिछा रखा था. बुधबार की रात दिल्ली पुलिस ने एमपीएल ओपी क्षेत्र के लेराडीह गांव में छापामारी की और रविदास को पकड़ने में कमियाबी हासिल की. इस दौरान महादेव अपनी मौसी के घर छुपा हुआ था.
रात के अंधेरे में हुई इस कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों ने एक बार तो पुलिस टीम को बच्चा चोर समझ कर घेर लिया, जिसकी सूचना मिलते ही एमपीएल ओपी प्रभारी गैलन रजवार और ऊबचूड़ियां पंचायत के मुखिया कन्हाई दास मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को सत्यता की जानकारी दी. दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 35.5 लाख ठगी का मामला है. रविदास की निशानदेही पर और भी युवकों की तलाश जारी है.
Source : News Nation Bureau